29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

जीवन में जितने भी कष्ट आयें, चेहरे पर मुस्कुराहट बनी रहे

मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में त्रिदिवसीय आचार्य कार्यशाला के समापन सत्र के साथ प्राचार्य सुनील कुमार सिंह का स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लोहरदगा. मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में त्रिदिवसीय आचार्य कार्यशाला के समापन सत्र के साथ प्राचार्य सुनील कुमार सिंह का स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया. समापन सत्र का शुभारंभ सभी अतिथियों ने किया. मंच संचालन नीतू कुमारी व अतिथि परिचय और स्वागत रश्मि साहू ने कराया. कार्यक्रम की भूमिका शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र पांडे ने रखी. तत्पश्चात सामूहिक रूप से त्रैमासिक पत्रिका का विमोचन किया गया. महाविद्यालय से प्रीति कुमारी गुप्ता, शीला अग्रवाल से मंजू देवी व शिशु मंदिर से प्रमोद कुमार साहू ने कार्यशाला का वृत प्रस्तुत किया. बहनों ने मनमोहक विदाई गीत, एकल गीत और नृत्य प्रस्तुत किया. सुप्रिया ने एकल गीत प्रस्तुत किया. सचिव अजय प्रसाद ने मानपत्र का वाचन किया. महाविद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार सिंह को मान पत्र, अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ, शुभकामना पत्र, पेंसिल स्केच फोटो आदि देकर सम्मानित किया गया. विभाग निरीक्षक अखिलेश कुमार ने सुनील कुमार सिंह के स्वस्थ सानंद रहने और सुखद जीवन की कामना की. उन्होंने कहा कि जितने भी दु:ख, कष्ट आए चेहरे पर मुस्कुराहट बनी रहनी चाहिए, सुनील सिंह सभी के लिए प्रेरणास्रोत है. प्राचार्य सुनील कुमार सिंह ने कहा कि महाविद्यालय की टीम उत्तरोत्तर महाविद्यालय के विकास के लिए काम कर रही है. अपने कार्य के प्रति प्रेम,श्रद्धा का भाव आ गया तो भक्ति निश्चित है. अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल ने सुनील जी को आगे के जीवन के लिए शुभकामनाएं दी. धन्यवाद ज्ञापन संकुल प्रमुख विपिन दास जी के द्वारा किया गया. कार्यक्रम में विभाग निरीक्षक अखिलेश कुमार, अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष विनोद राय, सचिव अजय प्रसाद, संकुल प्रमुख विपिन कुमार दास, महाविद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार सिंह, शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र पांडे, विमलेश तिवारी, मनोहर मोदी, डॉ शशी गुप्ता, कृपाशंकर सिंह सहित तीनों विद्यालयों के आचार्य दीदी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels