जागरूकता अभियान चलाये जाने का निर्देश
प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रखंड क्षेत्र की सहियाओं की बैठक हुई. बैठक से पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेन्हा की पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नूतन बाला लकड़ा का आकस्मिक निधन पर सभी स्वास्थ्यकर्मी और सहियाओं द्वारा मृत आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन धारण किया गया.
फोट़ो. मौके पर मौजूद लोग
सेन्हा. प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रखंड क्षेत्र की सहियाओं की बैठक हुई. बैठक से पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेन्हा की पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नूतन बाला लकड़ा का आकस्मिक निधन पर सभी स्वास्थ्यकर्मी और सहियाओं द्वारा मृत आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन धारण किया गया.वही बैठक में बीटीटी रानी देवी ने सभी सहियाओं को निर्देश देते हुए कहा कि गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के बाद एएनएम के द्वारा दिये जाने वाले चार संदेश,संस्थागत प्रसव में बढ़ोतरी के बारे में,पहला एएनसी,कुष्ठ रोग,टीबी बीमारी की खोज के लिये बलगम जांच रिपोर्ट तथा महिलाओं का प्रथम तिमाही एएनसी पकड़ाने के लिये एएनसी जांच हेतु प्रेरित करने के लिये निर्देश दिया गया. सहियाओं को कहा गया कि संस्थागत प्रसव में विशेष ध्यान की आवश्यकता है.क्योंकि संस्थागत प्रसव से बच्चा जच्चा दोनों स्वस्थ्य रहते हैं. संस्थागत प्रसव के लिये सभी सहियाओं को अपने अपने क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. साथ ही मलेरिया, सर्दी, खांसी और जुकाम,बच्चों में होने वाले फोड़ा फुंसी जैसे अन्य बीमारियों से बचाव और उपचार के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया गया. मौके पर बीटीटी रानी देवी, उषा किरण, सुनील महतो के अलावा शकुंतला देवी, मरियम टोप्पो ललिता शुक्ला, अनिता देवी, शोभा देवी, गुड़िया देवी, पारसमणी उरांव, नीलम माधुरी, आभा देवी सहित प्रखंड क्षेत्र की अन्य सभी सहिया उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है