नर्सिंग डे विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन

संत उर्सुला नर्सिंग स्कूल में इंटरनेशनल नर्स डे के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 6:50 PM

फोटो केक काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ करती प्रशिक्षक नर्सें

फोटो कार्यक्रम में शामिल प्रशिक्षु नर्सें

लोहरदगा. संत उर्सुला नर्सिंग स्कूल में इंटरनेशनल नर्स डे के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संत उर्सुला नर्सिंग स्कूल में 80 प्रशिक्षु छात्राएं एएनएम का ट्रेनिंग ले रही हैं. इंटरनेशनल नर्सिंग डे के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें नाच गान, हेयर स्टाइल, फैंसी ड्रेस, सिंगल डांस एवं ग्रुप डांस का आयोजन किया गया. प्रशिक्षु छात्राओं के लिए बोरा रेस, रस्सा कसी, सुई धागा, धड़ा रेस, रंगोली, पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था. प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर संत उर्सुला हॉस्पिटल की डॉक्टर आईलीन ने बताया कि इंटरनेशनल नर्स डे एएनएम फ्लोरेंस एंगल लाइफ के जन्म दिवस के अवसर पर मनाया जाता है. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षुयों में छिपी प्रतिभा को उभारना है. उन्होंने कहा कि संत उर्सुला नर्सिंग स्कूल में प्रशिक्षण लेने वाली छात्राएं न सिर्फ रोगियों की देखभाल करते हैं. बल्कि उनके साथ मधुर संबंध रखती हैं. सेवा भाव के साथ काम करने का प्रशिक्षण यहां दिया जाता है. संत उर्सुला नर्सिंग स्कूल की छात्राएं प्रशिक्षण प्राप्त कर विभिन्न स्थानों में कार्यरत हैं. उनकी सेवा भाव की प्रशंसा होती है. मौके पर संत उर्सुला हॉस्पिटल की डॉक्टर सिस्टर पुष्पा प्रशिक्षक सिस्टर दयावती मिंज, सिस्टर नितिन मिंज, सिस्टर आसरेन बैंग, सिस्टर एलेक्स, सिस्टर मार्सिलिना, सिस्टर विमल, सिस्टर ओडील, सिस्टर सेरोफिना, सिस्टर फुलकेरिया, मिस मंगला, मिस सोनी, मिस अबीरा सहित बड़ी संख्या में प्रशिक्षु नर्से मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version