लोहरदगा : ओमिक्रोन से निपटने के लिए कुड़ू में 80 बेड का कोविड केयर सेंटर तैयार

वैश्विक महामारी कोरोना की तीसरी लहर ओमिक्रोन से निबटने के लिए प्रखंड प्रशासन ने तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. प्रखंड के चीरी पीएचसी को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2022 1:32 PM

वैश्विक महामारी कोरोना की तीसरी लहर ओमिक्रोन से निबटने के लिए प्रखंड प्रशासन ने तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. प्रखंड के चीरी पीएचसी को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है, जहां कोरोना पीड़ित मरीजों के लिए 80 बेड बनाये गये हैं. इसमें 30 बेड आॅक्सीजनयुक्त बनाये गये हैं. जिला व प्रखंड प्रशासन के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती कोविड केयर सेंटर में चिकित्सकों व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति से लेकर उनकी सुरक्षा व कोरोना पीड़ित मरीजों का समुचित इलाज की व्यवस्था करनी है.

बताया जाता है कि तीन साल पहले बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चीरी को जिला प्रशासन व कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा किसी प्रकार की स्वीकृति नहीं दी गयी है. नतीजा चीरी पीएचसी में दो साल बाद भी न तो चिकित्सक और न ही स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति की गयी है. जिला प्रशासन द्वारा दो साल पहले चीरी में कोविड केयर सेंटर बनाया गया था, जहां कोरोना मरीज को इलाज सदर अस्पताल लोहरदगा की अधीन किया जा रहा था.

बताया जाता है कि चीरी पीएचसी में आक्सीजन प्लांट लगाया गया है. बीडीओ मनोरंजन कुमार ने बताया कि चीरी पीएचसी को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. जिले के कोरोना पीड़ित मरीजों को भर्ती किया जायेगा. कोरोना से निबटने को लेकर प्रखंड प्रशासन जिला प्रशासन के निर्देश पर पूरी तरह तैयार है. इधर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुलामी होरो ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर काम किया जायेगा. सदर अस्पताल से कोविड केयर सेंटर का संचालन व निगरानी की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version