19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंईयां सम्मान योजना पर विपक्ष कर रहा गुमराह

झामुमो जिला अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा

लोहरदगा. झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला अध्यक्ष मोजम्मिल अहमद ने झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना जेएमएमएसवाइ को लेकर झामुमो जिला कार्यालय लोहरदगा में रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने कहा कि झारखण्ड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का शुभारंभ 3 अगस्त 2024 को किया गया. मुख्यमंत्री, झारखण्ड सरकार हेमन्त सोरेन के द्वारा संज्ञान लेकर योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही कठिनाइयों को दूर किया है. ताकि योजना का लाभ झारखण्ड की सभी माताओं बहनों को मिल सके. उन्होंने कहा कि यह काफी खेदजनक है कि झारखण्डी जनों के हित को न देखते हुए विपक्ष इन योजनाओं पर भी राजनीति करते हुए आम जनों को गुमराह करने का कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का मुख्य उद्देश्य हमारे राज्य की बहनों को सम्मान और अधिकार प्रदान करना है. इस योजना के तहत 21 से 50 वर्ष की आयु की बहनों को प्रतिमाह 1000 रुपये की सम्मान राशि प्रदान की जायेगी. अर्थात प्रति वर्ष 12000 रुपये का सम्मान,मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना धर्म और जाति से ऊपर उठकर सभी बहनों के लिए लागू की गयी है. हमारी सरकार पूरे महिला समाज के उत्थान के लिए प्रयासरत है. ताकि हर बहन को उसका हक और सम्मान मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें