उपायुक्त का आदेश- जलस्रोतों का सैंपल जांच कर दो दिन के अंदर जमा करें

डीसी दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला पर्यावरण योजना व एनजीटी की बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2021 1:31 PM

डीसी दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला पर्यावरण योजना व एनजीटी की बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में हुई. बैठक में डीसी द्वारा कुडू, सेन्हा, पेशरार व किस्को प्रखंड के बीडीओ को अपने अधीन विभिन्न जलस्रोतों के सैंपल का जांच प्रतिवेदन दो दिन के अंदर देने का निर्देश दिया गया.

भूमि संरक्षण पदाधिकारी को जीर्णोद्धार किये जा सकने वाले तालाबों की सूची तैयार कर आवश्यक कार्रवाई पूरी कर लिए जाने का निर्देश दिया गया, ताकि इस वित्तीय वर्ष में जीर्णोद्धार कराया जा सके. हिंडाल्को इंडस्ट्रीज को भी अपने अधीन जलस्रोतों का सैंपल जांच कर प्रतिवेदन दिये जाने की बात कही गयी. सभी बीडीओ को अपने अधीन तालाब, डोभा, टीसीबी की सूची उपलब्ध कराने, जिला मत्स्य पदाधिकारी को अपने अधीन तालाब की सूची उपलब्ध कराने, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज को शहरी क्षेत्र में वायु प्रदूषण व गुणवत्ता से संबंधित जानकारी के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक डिसप्ले बोर्ड स्थापित किये जाने, खनन पदाधिकारी को शहरी क्षेत्र में बॉक्साइट डंपिंग यार्ड को लेकर नोटिस दिये जाने,

सिविल सर्जन को मेडिकल कचरा व नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी को कचरा प्रबंधन के लिए की जा रही कार्रवाई व प्लांट से संबंधित प्रतिवेदन समर्पित किये जाने का निर्देश दिया गया. मौके पर उपविकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा, वन प्रमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार, सिविल सर्जन डॉ एसके सुबोध, नगर पर्षद कार्ययपालक पदाधिकारी देवेंद्र कुमार,

जिला मत्स्य पदाधिकारी गीतांजलि कुमारी, जिला कृषि पदाधिकारी शिव कुमार राम, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अनुराधा कुमारी, जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक नीलिमा केरकेट्टा, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल कार्यपालक अभियंता सुशील टुडू, कार्यपालक दंडाधिकारी अमित बेसरा, डीडीएमो विभाकर कुमार, खनन पदाधिकारी, क्षेत्रीय पदाधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रांची, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version