Loading election data...

मजदूर दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

समाहरणालय के सामने यूके लिपटस मैदान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 5:53 PM

फोट़ो. मौके पर मौजूद लोग लोहरदगा. समाहरणालय के सामने यूके लिपटस मैदान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर एक्टू नेता महेश कुमार सिंह ने कहा कि दुनिया का अगर कोई विकास करता है तो वह मजदूर है, फिर भी देश के मजदूर -किसान ,समस्त आवाम, मेहनतकश त्रस्त हैं. 50% मंहगाई भत्ता के बाद भी 8वीं वेतन आयोग के गठन की चर्चा नहीं है. इन सब के खिलाफ बुलंद आवाज को तेज करने के साथ ही सारे मेहनतकश की एकता को मजबूत करने की जरूरत है. झापसा के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र सुमन ने कहा कि आज शिक्षक, कर्मचारियों और पदाधिकारियों से 8 घंटे से भी ज्यादा काम लिया जा रहा है, यह न्यायसंगत नहीं है. मौके पर शिक्षक नेता मुमताज अहमद ने देश में सरकारी कर्मियों के सर्विस टैक्स मुक्त करने पर बल दिया. सभा को देवेंद्र लाल दास, स्टीफन किंडो, चारो भगत, मो कैश,शाहिद अहमद, रामकुमार महतो, दिलमुनि उरांव , सकलू उरांव, राजकिशोर भगत, फूलदेव कुजूर, भोला उरांव, रेयाज अहमद, , राजेंद्र प्रसाद, मोहन मिंज ने भी संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version