लोहरदगा. सड़क सुरक्षा और परिवहन नियमों के पालन को लेकर भले ही परिवहन विभाग आये दिन तामझाम करता हो, लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. जिले में बॉक्साइट ट्रक बिना किसी रोक-टोक के परिवहन नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, ये ट्रक क्षमता से कहीं अधिक बॉक्साइट लादकर विभिन्न साइडिंगों तक पहुंच रहे हैं. कई ट्रक तो वन क्षेत्रों से अवैध खनन कर बिना तिरपाल ढके और बिना वैध कागजातों के प्रतिदिन शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरते हैं. बावजूद इसके, परिवहन विभाग के अधिकारी इस पूरे मामले पर रहस्यमय चुप्पी साधे हुए हैं. सूत्रों की माने तो किस्को मोड़ स्थित एक बॉक्साइट अनलोडिंग साइडिंग के संचालक द्वारा परिवहन विभाग के अधिकारियों को मैनेज करने के नाम पर प्रति ट्रिप मोटी रकम वसूली जा रही है. इसी कारण ओवरलोड ट्रकों को विभाग की ओर से नज़रअंदाज किया जा रहा है. इस स्थिति से न केवल सड़क सुरक्षा और परिवहन नियमों की अवहेलना हो रही है, बल्कि सरकार को राजस्व का भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. लोहरदगा जिले में अब यह आम बात बनती जा रही है. सड़कें दिन-ब-दिन खराब हो रही हैं और आमजन की सुरक्षा खतरे में है. इसके बावजूद संबंधित विभागों की निष्क्रियता कई सवाल खड़े कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

