अग्निशमन के घंटे मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू. फोटो.धान पर लगी आग. किस्को. किस्को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दुरहुल सरना टोली में खलिहान में रखा धान और पुआल में आग लग गयी.जिससे किसानों के लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.यहां आगलगी से डेढ़ दर्जन किसानों का धान और पुआल का नुकसान हो गया.जिसमें किसान झमकी उरांव पति सुखदेव उरांव, संदीप उरांव पिता स्व बिरसु उरांव,मनीता उरांव पति हीरालाल उरांव,सलोमी कुजूर पति मोहन कुजूर,सुरेश उरांव पिता स्व भउवा उरांव,माला उरांव पति रामकिशुन उरांव, मोहन कुजूर पिता स्व ख़िरीस्त राय कुजूर,कमली उरांव पति सुरेश उरांव,सोनमंती उरानव पति सुशील उरांव,सिलमन्ती उरांव पति सुनील उरांव,कौशल्या उरांव पति मंगलदेव उरांव,निर्मला उरांव पति रंथु उरांव,लहसनिया उरांव पति फिकु उरांव,मंजू उरांव पति अनिल उरांव रँथु उरांव पिता लहसिया उरांव,बालदेव उराँव पिता एतवा उरांव,बालो उरांव पति महावीर उरांव,रजरानी उरांव पति मोरहा उरांव सहित अन्य किसान सामिल है.आग लगी के बाद अग्निशमन वाहन के घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.हालांकि धान और पुआल पूरी तरह जलकर राख हो गया,जिससे किसानों को काफी क्षति पहुंची औऱ किसान परेशान हैं.बताया जा रहा है कि रविवार को दोपहर में गांव के समीप खलिहान में एक साथ किसानों का धान रखा हुआ था.जिसमें अचानक आग लग गई औऱ आग की लपटे तेजी से बढ़ने लगी.इसके बाद किसानों को आग लगी की जानकारी हुई. लेकिन आग के भयावह लपटें होने के कारण किसान आग बुझाने से असमर्थ हो गए.औऱ तुरंत इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई.औऱ अग्निशमन वाहन थोड़ी देर में ही पहुंच कर अग्निशमन से हवलदार मो शौकत अली, अग्निचालक अभिजीत वर्मा, अग्निचालक सुनील बेसरा द्वारा धान गांज में पानी डालते हुए करीब 1 घंटे के कड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया गया.वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर नवाडीह पंचायत की मुखिया मीना देवी ने मौके पर पहुंचकर किसानों को हर संभव मदद दिलाने की भरोसा दिया गया.वहीं अंचल अधिकारी अजय कुमार ने कहा सभी किसान अंचल कार्यालय में मुआवजा हेतु लिखित आवेदन दें.जिससे कि बीमा कंपनी से बीमित किसानों को मुआवजा दिलाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है