चैनपुर : पलामू के रानीताल डैम में सोमवार को स्नान करने के दौरान डूबने से धर्मेंद्र कमलापुरी की मौत हो गयी थी. स्थानीय मछुआरों के प्रयास से दो दिन बाद भी शव बरामद नहीं हुआ. इसके बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर बुधवार को पहुंची एनडीआरएफ के टीम ने दो दिन तक शव खोजने का प्रयास किया. लेकिन सफलता नहीं मिलने पर टीम शुक्रवार को रांची लौट गयी. शनिवार की दोपहर स्थानीय लोगों ने डैम में शव को देखा, तो उसे बाहर निकाला. सूचना मिलने के बाद चैनपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए एमएमसीएच भेज दिया. इधर शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मालूम हो कि सोमवार को धर्मेंद्र कमलापुरी अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने रानीताल डैम गया था. दोपहर में खाने के बाद वह डैम में स्नान करने चला गया. स्नान के दौरान ही वह गहरे पानी में चला गया अौर डूब गया. घटना के बाद सांसद वीडी राम, विधायक आलोक चौरसिया, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, डीसी शशिरंजन, नगर आयुक्त जावेद हुसैन, आपदा प्रबंधन के नोडल पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता सुरजीत कुमार सिंह, एसडीओ अनुराग तिवारी ने घटनास्थल पर जाकर जायजा लिया था. इसके बाद डीसी ने एनडीआरएफ की टीम को बुलाने का आदेश दिया था.
Also Read: पलामू के हुसैनाबाद को जिला बनाने की एक दशक से उठ रही है मांग, 1991 में मिला था अनुमंडल का दर्जा