23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंडित नेहरू ने देश को आगे ले जाने में अहम भूमिका निभाई

बाल दिवस के उपलक्ष्य में एसएस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

फोटो मौके पर मौजूद शिक्षक शिक्षिकाएं लोहरदगा. बाल दिवस के उपलक्ष्य में एसएस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. सर्वप्रथम विद्यालय के सचिव बिंदु तिवारी ने पंडित जवाहरलाल नेहरू को माल्यार्पण कर उनको वंदन और नमन किया. इसी क्रम में विद्यालय के प्राचार्य अमित चतुर्वेदी ने पंडित नेहरू को पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया. बताया कि पंडित नेहरू का बच्चों से अनन्य लगाव और प्रेम बच्चों को प्रोत्साहित करने और जीवन में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है. विषम परिस्थितियों में पंडित नेहरू ने देश की बागडोर को संभाला और देश को नई दिशाओं के तरफ ले जाने में अहम भूमिका निभायी. वहीं विद्यालय के बच्चों ने कई तरह के खेल में भाग लिया. कक्षा नर्सरी एलकेजी के बच्चों ने बैलून पास खेल में भाग लिया और इस क्रम में बच्चों ने जीत हासिल की. कक्षा यूकेजी बैलून ब्रेक गेम में भाग लिया. कक्षा 1 के बच्चों ने बॉटल क्रॉस खेल में भाग लिया. कक्षा 2 के बच्चों ने पॉप बैलून खेल में भाग लिया. जिसमें प्रथम अर्श ,द्वितीय संतोष तथा तृतीय अयान ने प्राप्त किया. कक्षा 3 के बच्चों ने कंचा चम्मच रेस खेल में भाग लिया जिसमें पलक और दीपेश ने प्रथम स्थान पुरुषोत्तम ,अरहान द्वितीय तथा सुहानी, राजवीर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. कक्षा 4 के बच्चियों ने म्यूजिकल चेयर कंपटीशन में भाग लिया जिसमें प्रीति प्रथम प्रज्ञा द्वितीय स्थान प्राप्त किया . कक्षा चार के बच्चों ने कक्षा 5 के साथ कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें कक्षा 4 के बच्चों ने जीत हासिल की. कक्षा 5 की बच्चियों ने कंचा स्पून प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें उन्नति प्रथम, हुमायरा द्वितीय और परी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. कक्षा 6, 7 ,8 के बच्चों ने म्यूजिकल चेयर कंपटीशन में भाग लिया जिसमें राधिका प्रथम स्थान, सुमी द्वितीय और आस्था तृतीय स्थान प्राप्त किया. मौके पर बच्चों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर विद्यालय की शिक्षिका सरिता कुजूर, अमिता, निक्की वर्मा, मुकेश पांडे, सदिया, शाहजहां , खुश्बू, सपना, मोनिका , रिया, शिफा, जेबा, सोनमती, नीलम उपस्थित थे. ब्लूमिंग बर्ड्स पब्लिक स्कूल में बाल दिवस मनाया गया फोटो केक काटकर जन्मदिन मनाते शिक्षिकाएं एवं बच्चे लोहरदगा. ब्लूमिंग बर्ड्स पब्लिक स्कूल में बाल दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत पंडित जवाहरलाल नेहरू की फोटो में माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण के साथ दीप प्रज्वलित कर किया गया. मौके पर विद्यालय के सभी बच्चों के द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस के अवसर पर केक काटा गया. विद्यालय के संचालक मुकेश कुमार गुप्ता ने बाल दिवस के अवसर पर बच्चों को शुभकामनाएं दी एवं बाल दिवस के बारे में बताया. बताया कि कार्य को लक्ष्य की प्राप्ति तक जारी रखना चाहिए . बताया कि प्रत्येक मनुष्य का मन दो घोड़े के समान होता है. जिसमें एक सकारात्मक एवं एक नकारात्मक होता है. विद्यालय के संचालक ने बच्चों को सकारात्मक एवं नकारात्मक दोनों घोड़े के बारे में बताया सकारात्मक घोड़ा हमेशा कार्य करने के लिए प्रेरित करता है एवं नकारात्मक घोड़ा कार्य से भागने की ओर प्रेरित करता है. प्रत्येक विद्यार्थी को ही निर्धारित करना होता है कि उसे किस घोड़े की सवारी करनी है.कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को अपने माता पिता का कहना आवश्यक मानना चाहिए. विद्यालय की शिक्षिका शहजादी खातून के द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष्य पर एक कविता भी प्रस्तुत किया गया. उसके बाद विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा म्यूजिकल चेयर, बैलून रेस एवं तरह तरह के मनोरंजक खेल भी खेले गए. कार्यक्रम का समापन विद्यालय के सभी बच्चों को विद्यालय के संचालक के द्वारा बैलून एवं उपहार वितरण के साथ किया गया. मौके पर विद्यालय की प्राचार्या शोभा रानी साहू शिक्षिकाएं शहजादी गिरवा शिशु सदन में बाल दिवस मनाया गया लोहरदगा. गिरवर शिशु सदन विद्यालय प्रांगण में बाल दिवस का कार्यक्रम सचिव चंदन भारती के अध्यक्षता में मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्य जयमंती कुमारी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया. इस कार्यक्रम में कक्षा 1 से 10 तक के छात्र छात्राओं ने भाग लिया . कार्यक्रम में ड्राइंग, पेंटिंग ,कविता ,लेख निबंध आदि की प्रतियोगिता करायी गयी. जिसमें कक्षा 10 से आयशा परवीन और सोफिया प्रवीण , कक्षा 9 से सर्वानी समृद्धि ,कुमारी दीपिका शर्मा, अंजली कुमारी , कक्षा 8 से मुसद्दीक ताज , आफिया परवीन ,रुद्र कुमार साहू, शिफा प्रवीण, कक्षा 7 से अदीबा अहमद ,आफरीन खातून ,शिल्पीता गांगुली, कक्षा 6 से आलिया अनवर, गौस फिरदौस, आरिफा अहमद और अफीफा मेराज, समायरा शहजादी , कक्षा 5 से तानीश हबीबा ,आलिया अंजुम ,आलिया फारूकी, कक्षा 4 से सक्षम साहू, गुलहेना यासमीन , अयमान आफिया , कक्षा 3 से मौसमी कुमारी, गौसिया, सफक सबा, आयिजा अहमद , कक्षा 2 से इंशा परवीन, मीर अली, अमरीन खान, आजीन आरिफ ने जवाहरलाल नेहरू से संबंधित कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम में जयमंति कुमारी, सरस्वती सिंह, आभा कुजूर, अनामिका भारती ,उमा मिश्रा, आशा दास, डोरोथी खलखो, अपर्णा सिन्हा, सविता कुमारी ,सुमन लकड़ा, कंचन मेहता ,काजल साहू, सिद्दीका परवीन, संगीता वर्मा ,उर्मिला एक्का आदि शिक्षिकाएं उपस्थित थीं. कार्यक्रम के अंत में बच्चों को टॉफी बिस्किट दिया गया. खातून, मुन्नी देवी, रोजलीन लकड़ा, एलिस लकड़ा, नीलम देवी, पायल कुमारी, राजकुमारी देवी, प्रेम मुनी देवी इत्यादि उपस्थित थे. बच्चों में मानसिक और बौद्धिक विकास हेतु बाल्यावस्था में ही सही शिक्षा और पोषण जरूरी है : मनोरमा एक्का लोहरदगा. बाल दिवस के अवसर पर किस्को प्रखंड के सेमरडीह बिरहोर बस्ती, सेन्हा प्रखंड अंतर्गत बरही टंगरा टोली एवम कुंदगडी ग्राम में होप और जीव दया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में प्री स्कूल पोषण और शिक्षा कार्यक्रम हेतु शिक्षण सामग्री स्लेट, चौक, नंबर, अल्फाबेट, वर्णमाला, नंबर कलर, अल्फाबेट कलर, वर्णमाला, वर्णमाला अभ्यास पुस्तिका पेंसिल सेट इत्यादि का वितरण किया गया. मौके पर होप की मनोरमा एक्का, अरविंद वर्मा, उज्ज्वल कुशवाहा द्वारा उपस्थित 3 से 5 साल के बच्चों के साथ शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया. इस योजना का मुख्य उद्देश्य बच्चों को सही शिक्षा और सही पोषण देना है. मनोरमा एक्का ने मिल्क बिस्किट योजना के उद्देश्य को बतलाया और कहा कि यह एक महत्वपूर्ण पहल होप और जेडीएफ के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है. इसमें ग्राम वासियों का सहयोग अपेक्षित है. इस योजना के अंतर्गत गांव के सभी 7 माह से 5 वर्ष के जरूरतमंद बच्चों को रोजाना दूध और बिस्किट दिया जायेगा तथा 3-5 वर्ष के बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा दी जायेगी. इस योजना का उद्देश्य बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य और उनके मानसिक एवं बौद्धिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत की गयी है. होप से गीता बिरहोर, सोनम दुलारी उरांव, आरती ,ममता महतो,अरविंद वर्मा, उज्जवल कुशवाहा एवं गांव के लोग उपस्थित हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें