Loading election data...

मतदान कर देश के विकास में निभायें भागीदारी

प्रखंड सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी की उपस्थिति में सभी बीएलओ पर्यवेक्षक व बीएलओ की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 10:02 PM

कैरो. रविवार को प्रखंड विकास पदाधिकरी सह प्रखंड सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी छंदा भट्टाचार्य की उपस्थिति में सभी बीएलओ पर्यवेक्षक व बीएलओ की बैठक हुई. लोहरदगा लोकसभा चुनाव को लेकर की जा रही बीएलओ द्वारा कार्य का समीक्षा करते हुए प्रखंड सहायक निर्वचन निबंधन पदाधिकरी ने घर-घर मतदाता सूचना पर्ची वितरण,13 मई को मतदाताओं के सुविधा के लिए पानी,टेंट,दिव्यांग मतदाताओं के लिए वाहन की व्यवस्था एवं महिला,पुरुष के लिए बूथ पर मतदान के समय इन ओर आउट का उचित व्यवस्था कराने पर चर्चा की गयी. प्रखंड विकास पदाधिकारी छंदा भट्टाचार्य ने मतदाताओं से अपील किया है कि कोई भी मतदाता मतदान पहचान पत्र के अलावा 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों में से कोई भी एक दस्तावेज दिखाकर मतदान कर सकते हैं. जैसे आधार कार्ड,पैन कार्ड,पासपोर्ट,ड्राइविंग लाइसेंस,मनरेगा जॉब कार्ड,फोटो युक्त पासबुक,पेंशन दस्तावेज फोटो सहित,स्वस्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड,स्मार्ट कार्ड आरजीआइ द्वारा जारी,सेवा पहचान पत्र,आधिकारिक पहचान पत्र एवं दिव्यांग यूनिक आइडी भी दिखा कर मतदान कर सकते हैं. सभी लोग मतदान करे और देश के विकास में अपना भागीदारी सुनिश्चित करे. मौके पर बीएलओ पर्यवेक्षक किशोर उरांव,रघुनाथ मुंडा,अभिषेक उरांव,रामसहाय टाना भगत बीएलओ प्रवेज खतरा,सुनीता देवी,सुचित्रा उरांव,मनसूर आलम,पंचम एतवा पहान,समीम अंसारी,राजमणि मिंज,सरोज उरांव,रुक्मणि उरांव सहित सभी 37 बूथ के बीएलओ उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version