Loading election data...

जोड़-घटाव में जुटे राजनीतिक दल के समर्थक तथा प्रत्याशी

विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में लोहरदगा विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को मतदान सम्पन्न हो चुका है

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 8:43 PM
an image

कुड़ू. विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में लोहरदगा विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को मतदान सम्पन्न हो चुका है. कुड़ू प्रखंड के 88 मतदान केंद्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच 76.40 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कुड़ू प्रखंड के कुल मतदाताओं 71 हजार 6 सौ 91 मतदाताओं में 53 हजार तीन सौ 36 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान करने में महिला मतदाताओं में गजब का उत्साह दिखाते हुए 76.33 प्रतिशत मतदान किया इसमें 27 हजार सात सौ 30 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि 25 हजार 6 सौ 6 पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. विभिन्न संस्थानों तथा मीडिया ग्रुप के द्वारा किये गये एक्जिट पोल में महिला मतदाताओं के अधिक मतदान के बाद संशय की स्थिति बनी हुई है. आधे से अधिक एक्जिट पोल में लोहरदगा विधानसभा सीट पर इंडिया गठबंधन तथा एनडीए गठबंधन के बीच कांटे का मुकाबला बताया जा रहा है तथा हार – जीत का मार्जिन काफी कम नजर आ रहा है. कुड़ू प्रखंड की महिला मतदाता जिस तरफ जायेंगे उस गठबंधन का पलड़ा भारी रहेगा . बुधवार शाम को जहां एक्जिट पोल के बाद गुरुवार को दिनभर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता तथा कार्यकर्ता जोड़ – घटाव करते नजर आये. राजनीतिक समझ रखने वाले कुछ राजनीतिक पंडितों का कहना है कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर महिला मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया तो कुछ का कहना है कि सत्ता परिवर्तन की लहर के कारण मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई है तथा महिला मतदाताओं ने जमकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. एक्जिट पोल के दूसरे दिन से लेकर 24 घंटे बाद एक्जिट पोल नजर आने लगेगा. तब पता चलेगा कि किसका सितारा बुंलदी पर तथा किसके तारें जमीन पर है साथ ही किस गठबंधन को कुड़ू की महिला मतदाताओं ने समर्थन दिया तथा किसे आईना दिखाने का काम किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version