सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने का निर्णय
लोहरदगा. सदर थाना परिसर में रामनवमी के मद्देनजर शांति समिति की बैठक सीडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आपसी सद्भावना एवं भाईचारा तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर प्रशासन को हर संभव मदद का भरोसा दिया गया. बैठक अधिकारियों द्वारा कहा गया कि गलत अफवाह से बचें. रामनवमी के अवसर पर पूरा शहर सीसीटीवी की निगरानी में होगा. गलत करने का प्रयास किये जाने वाले लोगों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. सभी को नियम का पालन करने की बात कही गयी. बैठक में रामनवमी के अवसर पर निर्बाध बिजली आपूर्ति, जलापूर्ति तथा शहर की साफ सफाई को लेकर भी चर्चा की गयी .बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी लोहरदगा, अंचल पदाधिकारी, थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रत्नेश मोहन ठाकुर, नगर प्रशासक, अंजुमन इस्लामिया के सदर रऊफ अंसारी, सेक्रेटरी शाहिद अहमद बेलू, केंद्रीय महावीर मंडल के अध्यक्ष, सचिव सहित राजीव रंजन, परमेश्वर साहू, प्रमोद प्रजापति, लाल ओंकारनाथ सहदेव, चंदन गोयल, ओम प्रकाश गुप्ता, दीपक सर्राफ, सरवर खान, कौशल मित्तल, दिनेश कुमार पांडे, संजय बर्मन, कपिल देव मिश्रा, दीपक कुमार सिंह, रंजीत उरांव, सहदेव तिग्गा, अल्ताफ कुरेशी, अनूप साहू, प्रवीण ठाकुर, बैजू प्रसाद, उत्तम कुमार, वासुदेव , विपुल तमेड़ा, अंकित इलू, सूरज कुमार वर्मा, प्रदीप कुमार सिंह, विशाल वर्मा, अंकित कुमार वर्मा,प्रदीप राणा, दीपक सराफ, रवि कुमार वर्मा ,अमन कुमार, समसुल अंसारी ,अली हसन, गणेश मुंडा, मोहम्मद सऊद आलम, नौशाद अंसारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे