लोहरदगा किस्को के लोगों को नहीं मिल रहा है वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का लाभ
जल सहिया का कहना है कि उपभोक्ताओं द्वारा पैसा नहीं देने के कारण पानी बंद है. वहीं संचालन कर रहे कर्मचारी का कहना है कि मशीन खराब होने के कारण पानी बंद है. पानी शुरू करने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है, जिससे लोगों को पानी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
लोहरदगा : आवासीय विद्यालय के समीप किस्को नदी में बने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से परहेपाठ पंचायत के लगभग एक हजार परिवार को घर-घर मिलनेवाला पानी पिछले एक महीने से बंद है. पानी सप्लाइ नहीं होने से लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल रहा है. पिछले एक महीने से पानी अापूर्ति बंद है. वहीं जलसहिया व पानी संचालन करनेवाले कर्मचारियों से पानी बंद होने के कारण पूछने पर वे लोग एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए अपने आप को जिम्मेवारी से मुक्त करते नजर आये.
जल सहिया का कहना है कि उपभोक्ताओं द्वारा पैसा नहीं देने के कारण पानी बंद है. वहीं संचालन कर रहे कर्मचारी का कहना है कि मशीन खराब होने के कारण पानी बंद है. पानी शुरू करने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है, जिससे लोगों को पानी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ग्रामीणों का कहना है कि पैसा समय पर देने के बावजूद महीने भर पानी नहीं मिलता है. बार-बार बोलने पर कुछ दिन पानी दिया जाता है, फिर बंद कर दिया जाता है. बीडीओ अनिल कुमार मिंज का कहना है कि कुछ लोगों द्वारा पैसा जमा कर दिया गया है, लेकिन मशीन खराब हो गयी है. मशीन को बनवाने के लिए पैसा कम होने के कारण पानी है. जल स्वच्छता समिति की बैठक कर सभी लोगों से पैसा इकट्ठा करते हुए मशीन बनवा कर जल्द पानी आपूर्ति शुरू कर दी जायेगी.