29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

लोगों ने नमाज अदा कर गुनाहों की माफी मांगी

प्रखंड क्षेत्र में मुस्लिम धर्मावलंबियों का सबसे पवित्र त्योहार ईद-उल-फितर शांतिपूर्ण ढंग से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

सेन्हा. प्रखंड क्षेत्र में मुस्लिम धर्मावलंबियों का सबसे पवित्र त्योहार ईद-उल-फितर शांतिपूर्ण ढंग से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.ईद-उल-फितर के अवसर पर पूर्व से निर्धारित समयानुसार सोमवार को अरु बांधटोली में मौलाना गुलाम सरवर,सेरेंगहातु में हसन रजा और सेन्हा में मौलाना सफी अहमद ने ईदगाह में ईद-उल-फितर का नमाज अदा कराया. इसके अलावा प्रखंड क्षेत्र के झखरा, भड़गांव, कल्हेपाट, अरु, तोड़ार,भंगाडी, सेन्हा, सेरेंगहातु सहित विभिन्न गांवों के मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ी की गयी. नमाज अदा करने पश्चात पश्चात अपने गुनाहों से मगफरेत और देश में अमन चैन तथा सुख शांति के लिए दुआएं मांगी गयी. ईद-उल-फितर की नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. ईद की नमाज के लिए बच्चे,बुजुर्ग और नवजवान सभी ईदगाह और नमाज के लिए पहुंचे थे. ईद-उल-फितर के अवसर पर बच्चे,बूढ़े और नवजवानों सभी के चेहरे में खुशियां झलक रही थी. ईदगाह के समीप लगे मेले में बच्चों ने जमकर मिठाई,खिलौना और फास्ट फूड का खरीदारी किया. मौके पर सेन्हा अंजुमन इस्लामिया के सदर मोख्तार अंसारी,सेक्रेट्री अहरुद्दीन अंसारी, शौकत अंसारी,यूनुस अंसारी,मेराज अंसारी,जैनुल अंसारी,गुजरात खान,फजल अब्बास,हाजी हसीब अंसारी,जमहीर अंसारी,सफीक अंसारी समेत काफी संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबियों के बच्चे,बूढ़े और नौजवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels