भंडरा: भंडरा थाना क्षेत्र अंतर्गत खवास खिजरी तेतर चुआ गांव में 10 दिसंबर को दिनदहाड़े घर में घुसकर अपने बड़े भाई एवं भाभी की हत्या टांगी से काट कर करने का आरोपी जीतू उरांव को भंडरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. भंडारा पुलिस के अनुसार आरोपी के द्वारा अपना अपराध स्वीकार कर लिया गया है एवं घटना के पीछे आपसी बंटवारे का विवाद बताया जा रहा है. थाना प्रभारी के अनुसार इस घटना में अन्य बिंदु पर भी अनुसंधान की जा रही है. इस मामले पर भंडरा थाना में कांड संख्या 60/ 2023 धारा 435, 302 दर्ज किया गया है.
प्रखंड क्षेत्र के झलजमीरा पंचायत अन्तर्गत घाटा ग्राम में जिला परिषद मद से बनने वाला पीसीसी पथ का शिलान्यास जिप सदस्य राधा तिर्की तथा गांव के पाहन पुजार द्वारा आदिवासी रीति रिवाज के अनुसार किया गया. मौके पर राधा तिर्की ने बताया कि जिला परिषद मद से 6 लाख 87 हजार की लागत से निर्मित होने वाले इन्दु लोहरा के घर से पार्वती लोहरा के घर तक लगभग 1200 फीट लंबा पीसीसी पथ का शिलान्यास किया गया. कहा कि घाटा का ग्रामीण जनता द्वारा पथ निर्माण की मांग पूर्व से की जा रही थी. आज ग्रामीणों का सपना साकार हो रहा है. बरसात के मौसम में गांव के लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होती थी. पीसीसी पथ बन जाने से अब ग्राम वासियों को सुविधा होगी. मौके पर उपमुखिया सुषमा उरांव, पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मी उरांव, राजेश उरांव, युवन्ती देवी, सुनीता उरांव के अलावा गांव के पहान पुजार और ग्रामीण उपस्थित थे.
Also Read: लोहरदगा : सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, कार्रवाई में जुटी पुलिस