पेशरार चैनपुर अर्धनिर्मित सड़क मुसीबत का डगर
पेशरार से चैनपुर मुख्य सड़क बीते 15 दिन से अधिक समय से बारिश में बहने से लोगों का आवागमन पूरी तरह बाधित है.
किस्को. पेशरार से चैनपुर मुख्य सड़क बीते 15 दिन से अधिक समय से बारिश में बहने से लोगों का आवागमन पूरी तरह बाधित है. मुख्य सड़क पुल किनारे भरी गयी मिट्टी पूरी तरह कटकर बह गयी. जिससे कई गांव का संपर्क सीधे तौर पर कट गया है. सड़क कटने से दुग्गु, चैनपुर, होन्हे, केरार, बुलबुल व कई गांव के लोगों का आवागमन बाधित हो गया है. उक्त सड़क निर्माण संवेदक अजमल अंसारी करा रहे हैं. कार्य धीमी गति से होने से राहगीरों को काफी समस्या हो रही है. कार्य में तीव्रता लाने हेतु विभाग द्वारा ठोस पहल नहीं किया जा रहा है. संवेदक की लापरवाही के कारण अक्टूबर 2023 में पूर्ण होने वाली सड़क पर अभी तक मिट्टी, गार्डवाल,एवं कलभर्ट का कार्य भी पूर्ण नहीं हो पाया है. उक्त सड़क निर्माण संवेदक अजमल अंसारी द्वारा वर्ष 2022 में प्रारंभ हुई थी. चार करोड़ रुपये की लागत से 5.2 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य होना है. जो जुलाई 2022 में प्रारंभ हुई व अक्टूबर 2023 में पूर्ण करनी थी.परंतु सड़क निर्माण लोगों के लिए सपना बना हुआ है. बारिश में सड़क कटाव हुए 15 दिन से अधिक समय बीत चुके हैं. ग्रामीण गुहार लगाकर थक चुके हैं. मामले पर बीडीओ अजय कुमार तिर्की का कहना है कि सड़क हमारे अंडर में नही है. इसमें हम कुछ नहीं कर सकते. विभाग को जानकारी दे दी गयी है, वहीं विभाग के जेई गोविंद कुमार ने बताया कि जल्द सड़क को दुरुस्त करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है