Loading election data...

पेट्रोल सब्सिडी स्कीम के लिए आज लांच होगा मोबाइल एप, लोहरदगा उपायुक्त ने पदाधिकारियों को दिये ये निर्देश

पेट्रोल सब्सिडी स्कीम से संबंधित दिये गये निर्देश के आलोक में उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी मार्केटिंग अफसर व सभी प्रखंडों के जनवितरण प्रणाली दुकानदार शामिल हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2022 1:42 PM

लोहरदगा : मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उपायुक्तों को पेट्रोल सब्सिडी स्कीम से संबंधित दिये गये निर्देश के आलोक में उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी मार्केटिंग अफसर व सभी प्रखंडों के जनवितरण प्रणाली दुकानदार शामिल हुए.

बैठक में उपायुक्त ने बताया कि 17 जनवरी को इस स्कीम संबंधित एक मोबाइल एप लांच किया जाना है, जिसमें अधिक से अधिक लाभुकों का निबंधन कराना है. पहले दिन कम से कम 1000 लाभुकों का निबंधन हो. इस योजना से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम व झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के कार्डधारियों को आच्छादित किया जाना है.

सभी मार्केटिंग अफसर व राशन डीलर इस योजना के संबंध में अपने राशन कार्डधारियों के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार करें. अगर किसी कार्डधारी के पास एंड्रॉयड मोबाइल नहीं है, तो संबंधित जनवितरण प्रणाली दुकानदार अपने एंड्रॉएड मोबाइल पर कार्डधारी का निबंधन करायेंगे. कार्डधारी, आवेदक का दोपहिया वाहन झारखंड राज्य से निबंधित होना जरूरी होगा. इस योजना से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करायेंगे.

Next Article

Exit mobile version