अनुशासित होकर खेलें, सफलता कदम चूमेगी : एसडीपीओ

उर्सलाइन कॉन्वेंट स्कूल लोहरदगा में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 7:07 PM

लोहरदगा. उर्सलाइन कॉन्वेंट स्कूल लोहरदगा में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर छात्राओं ने खेलकूद के माध्यम से अपनी बहुआयामी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम में उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि लोहरदगा की अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रद्धा केरकेट्टा ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में खेलकूद में भी भविष्य को उज्ज्वल बनाने की असीम संभावनाएं है. झारखंड के रांची नगर के रहने वाले एमएस धोनी को दुनिया में कौन नहीं जानता है. उन्होंने क्रिकेट को अपना लक्ष्य बनाया और तब तक परिश्रम निरंतर जारी रखा, जब तक वह लक्ष्य को प्राप्त न कर लिया. आप सब में भी प्रतिभा की कमी नहीं है. आप व्यवस्थित और अनुशासित होकर योग्य शिक्षकों के मार्गदर्शन में अपना लक्ष्य निर्धारण कर आगे बढ़ें, सफलता आपकी चरण चूमेगी. श्रद्धा केरकेट्टा ने कहा कि खेल और पढ़ाई के बीच हमेशा से संबंध रहा है. इसलिए विद्यार्थी को खूब पढ़ना और खूब खेलना चाहिए. इससे तन और मन दोनों का समुचित विकास होता है. विद्यालय की प्राचार्य ने कहा कि हर क्षेत्र में अनुशासन और एक दूसरे की सहयोग की आवश्यकता होती है और वहीं व्यक्ति सफल होता है, जो एक-दूसरे को प्रोत्साहन देते हुए और खुद दूसरे से प्रोत्साहन और मार्गदर्शन प्राप्त कर अपना लक्ष्य निर्धारित करता है. आप सभी निरंतर प्रयास जारी रखें निश्चित रूप से आपको कामयाबी मिलेगी. विद्यालय परिवार की ओर से मुख्य अतिथि को शाल प्रदान कर स्वागत किया गया. छात्राओं के द्वारा भव्य रूप से मार्च फास्ट का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version