लोहरदगा में छात्राओं के जीवन से खिलवाड़, दीवार पर चढ़ाकर कटवाया पौधा
चंद पैसा बचाने के लिए वार्डन ने छात्राअों से ऐसा खतरनाक काम कराया. जब इस संबंध में प्रभारी वार्डन श्रद्धा कुमारी से पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि छात्राओं से यह काम कराया गया है.
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय भंडरा में पढ़ने वाली छात्राओं से विद्यालय प्रबंधन द्वारा खतरनाक काम कराया जा रहा है. जिसमें थोड़ी सी चूक होने पर उनकी जान जा सकती है. चार सितंबर को छात्राओं से बिल्डिंग की दीवारों पर उगी झाड़ियों व पौधों को शिक्षिकाओं ने कटवाया. छात्राअों ने विद्यालय के दो मंजिला भवन की दीवारों पर चढ़कर झाड़ियों व पौधों को काटकर हटाया. यह काम काफी खतरनाक था.
Also Read: लोहरदगा : सेन्हा के पंचायतों स्थित 22 एकड़ में आम बागवानी का कार्य शुरू
थोड़ी सी चूक जान ले सकती थी. लेकिन चंद पैसा बचाने के लिए वार्डन ने छात्राअों से ऐसा खतरनाक काम कराया. जब इस संबंध में प्रभारी वार्डन श्रद्धा कुमारी से पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि छात्राओं से यह काम कराया गया है. वहीं विद्यालय के अकाउंटेंट अर्पण तिवारी ने बताया कि विद्यालय में राज्य स्तरीय टीम का निरीक्षण होना था. इसके लिए साफ-सफाई का काम चल रहा है. मजदूर नहीं मिलने के कारण छात्राओं से दीवार में उगे पेड़ों को कटवाया गया. ऐसे में सवाल यह है कि जब विद्यालय की साफ-सफाई व मेंटेनेंस के लिए सरकार द्वारा प्रतिवर्ष नियमित आवंटन दिया जाता है, तो छात्राओं से इस तरह का काम कराना क्या उचित है. इसे लेकर अभिभावकों में रोष है.