17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएलवी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य करें

व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित सभाकक्ष में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजेश कुमार ने जिले में कार्यरत सभी पीएलवी के साथ समीक्षा बैठक की.

लोहरदगा

. व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित सभाकक्ष में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजेश कुमार ने जिले में कार्यरत सभी पीएलवी के साथ समीक्षा बैठक की. जिसमें पूर्व में आयोजित सभी कार्यक्रम और निर्देशानुसार पीएलवी द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा की. साथ ही झालसा रांची द्वारा आयोजित होने वाले अन्य कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि झालसा रांची के निर्देशानुसार चयनित 16 पंचायत में पीएलवी की नियुक्ति की गयी है, जो अपने कार्यक्षेत्र में लोगों के बीच कानूनी जागरूकता फैलाने के साथ उनकी मदद करेंगे. उन्होंने सभी नवचयनित पीएलवी को ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करने की बात कही. उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी पीएलवी को झालसा के निर्देशानुसार आयोजित कार्यक्रम को सफलता पूर्वक करने की बात कही. उन्होंने नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, डायन बिसाही मामले को लेकर हेल्पलाइन नंबर 181 सहित अन्य हेल्पलाइन नंबर के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि इन हेल्पलाइन नंबर पर एक बार जरूर कॉल करें और जानने का प्रयास करें कि यह काम करता है या नहीं. उन्होंने झालसा रांची द्वारा शुरू किये गये 90 दिवसीय जागरूकता और आउटरीच कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया. कहा कि नुक्कड़ नाटक लोगों में जागरूकता लाने के लिए अच्छा माध्यम है. नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगों में जागरूकता लाने का कार्य किया जायेगा. मौके पर नेमहंती मिंज, रवि लोहरा, गौतम लेनिन, रोहित कुमार, शाहिद हुसैन, छाया देवी, दीपक कुमार, इजहार अहमद, दुखिता मिंज, अशोक यादव, प्रियांशु यादव, मंजू खाखा, पुनू देवी, सीमा कुमारी, जितनारायण साही, अनिमा एक्का, अनीता कर्मकार, अजहर अहमद, सारू कुंवर गोप, योगेंद्र राम, हाफिजूल अंसारी सहित अन्य पीएलवी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें