पुलिस ने आरोपी कोयला व्यवसायी को किया गिरफ्तार, जेल
कुड़ू थाना के पंडरा निवासी ईंट-भट्ठा व्यवसायी तबरेज गौहर से कोयला व्यापार के नाम पर बिहार के गया जिले के एक व्यापारी ने चार साल पहले लगभग डेढ़ करोड़ रुपये लिया था.
कुड़ू(लोहरदगा). कुड़ू थाना के पंडरा निवासी ईंट-भट्ठा व्यवसायी तबरेज गौहर से कोयला व्यापार के नाम पर बिहार के गया जिले के एक व्यापारी ने चार साल पहले लगभग डेढ़ करोड़ रुपये लिया था. दो साल तक कोयला व्यापार का झांसा देकर ईंट व्यवसायी को ठगता रहा. लेकिन पोल खुलने के बाद जब ईंट-भट्ठा व्यवसायी ने शिकंजा कसना शुरू किया, तो कोयला व्यापारी ने कुछ पैसा वापस कर दिया. इसके बाद संपर्क बंद कर पैसा हड़पने की योजना बनायी. ईंट-भट्ठा व्यवसायी ने पैसा हड़पने तथा फर्जी जानकारी देकर पैसा ठगने का आरोप लगाते हुए कुड़ू थाना में मामला दर्ज कराया. मामला दर्ज होने के बाद मंगलवार की देर रात कुड़ू पुलिस ने आरोपी कोयला व्यापारी को रांची से गिरफ्तार कर बुधवार को लोहरदगा जेल भेज दिया है. पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. थाना प्रभारी कुलदीप राज टोप्पो ने बताया कि कुड़ू के ईंट-भट्ठा व्यवसायी तबरेज गौहर का संपर्क बिहार के गया जिले के सिविल लाइन थाना के अब्बास लाइन करीमगंज निवासी मो फैजुल रहमान के पुत्र कासिफुर रहमान से हुआ. कासिफुर रहमान ने तबरेज गौहर से कोयला व्यापार में पैसा लगाने के नाम पर साल 2021 में लगभग एक करोड़, 42 लाख, तीन हजार, पांच सौ रुपये अलग-अलग किस्तों में लिया. पैसा लेने के बाद कासिफुर दो साल तक तरह-तरह के बहाने बनाने लगा. इस बीच कुड़ू के ईंट-भट्ठा व्यवसायी तबरेज गौहर गया कासिफुर रहमान से मिलने के लिए पहुंच गया. लेकिन कासिफुर से मुलाकात नहीं हो पायी. लेकिन कासिफुर रहमान की कमियां तबरेज को जानकारी मिल गयी. साल 2022 में तबरेज गौहर कासिफुर के घर गया दोबारा पहुंचा, जहां जानकारी मिली कि कोयला व्यापार में पैसा नहीं लगा कर दूसरे व्यवसाय में पैसा लगाया गया है तथा पैसा किस्त में वापस कर दिया जायेगा. इसके लिए एक एकरारनामा बनाया गया. एकरारनामा के बाद कासिफुर रहमान ने किस्त में छह लाख, 50 हजार रुपये वापस किया. इसके बाद से फोन नंबर बदल लिया. साल 2023 में तबरेज गौहर दोबारा कासिफुर रहमान से मिलने गया पहुंचा, जहां परिवार वालों ने तबरेज गौहर के साथ बात करने तथा कुछ जानकारी देने से इंकार कर दिया. इसके बाद मार्च 2024 में कुड़ू के ईंट -भट्ठा व्यवसायी तबरेज गौहर ने फर्जी तरीके से पैसा लेने तथा ठगी करने का आरोप लगाते हुए कासिफुर रहमान तथा अन्य पर कुड़ू थाना में मामला दर्ज कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है