19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

किस्को थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस टीम ने एक आरोपी युवक को देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है

फोटो गिरफ्तार युवक के साथ पुलिस अधिकारी किस्को. किस्को थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस टीम ने एक आरोपी युवक को देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर वरीय अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर किस्को पुलिस निरीक्षक चंद्रशेखर आजाद,थाना प्रभारी हर्षवर्द्धन कुमार सिंह,पुलिस अवर निरीक्षक महेंद्र प्रसाद यादव,प्रकाश कुमार,देवेंद्र हांसदा व पुलिस बल द्वारा हथियार लेकर घूम रहे युवक को हुटाप में गिरफ्तार किया गया. उक्त युवक हुटाप गाँव में देसी कट्टा लेकर घूम रहा था.पुलिस को देखकर उसने भागने की कोशिश भी की,लेकिन कामयाब नहीं हो पाया.उक्त युवक को गिरफ्तार कर किस्को थाना कांड संख्या 11/24 धारा 25(1-बी)ए26 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अग्रतर कर्रवाई की जा रही है.आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी हशवर्द्धन कुमार सिंह ने बताया कि देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार आरोपी 30 वर्षीय अर्जुन यादव उर्फ कुन्नू,पिता सुगम्बर यादव किस्को थाना क्षेत्र के हुटाप निवासी हैं.जो गाँव में देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया है.आरोपी के पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं.आरोपी के विरुद्ध किस्को थाना कांड संख्या 07/23धारा302/201/34 के तहत पूर्व में भी मामला दर्ज है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें