माओवादियों के पीएलजी सप्ताह को विफल करने में जुटी गुमला पुलिस, PLFI उग्रवादियों की भी हो रही है तलाश
प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन भाकपा माओवादी द्वारा पीएलजी सप्ताह मनाया जा रहा है. पीएलजी सप्ताह का समापन आठ दिसंबर को होगा.
प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन भाकपा माओवादी द्वारा पीएलजी सप्ताह मनाया जा रहा है. पीएलजी सप्ताह का समापन आठ दिसंबर को होगा. उग्रवादियों के इस पीएलजी सप्ताह को विफल करने के लिए गुमला जिला की पुलिस लगातार माओवादियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रही है. पुलिस सुबह से शाम तक जंगल व संभावित ठिकानों (गांव) में उग्रवादियों की तलाश कर रही है.
इसी अभियान के तहत मंगलवार को बसिया थाना की पुलिस ने भी उग्रवादियों के खिलाफ अभियान चलाया. बसिया पुलिस ने माओवादी के अलावा पीएलएफआइ के उग्रवादियों की भी जंगलों में तलाशी की. हालांकि बसिया थाना की पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली और पुलिस को देर शाम खाली हाथ लौटना पड़ा. पुलिस के अभियान से गांव के लोगों में सुरक्षा का भाव जगा है.
अभियान का नेतृत्व एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी ने किया. छापामारी टीम में इंस्पेक्टर विनोद कुमार, थानेदार अनिल लिंडा एवं पुलिस के जवान शामिल थे. पुलिस द्वारा बसिया थाना के जंगली क्षेत्र आर्या, भादवाजारा, इटाम आदि गांवों के जंगलों में माओवादी संगठन व पीएलएफआई के खिलाफ छापेमारी की गयी.