19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृत पालतू हाथी का हुआ पोस्टमार्टम, दफनाया, सन्हा दर्ज

थाना क्षेत्र के कड़ाक गांव के समीप पतरा मे तबीयत बिगड़ने के बाद मृत पालतू हाथी का सोमवार को घटनास्थल पर पशुपालन विभाग के चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम किया.

कुड़ू. थाना क्षेत्र के कड़ाक गांव के समीप पतरा मे तबीयत बिगड़ने के बाद मृत पालतू हाथी का सोमवार को घटनास्थल पर पशुपालन विभाग के चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम के बाद वन विभाग की टीम ने हाथी को दफना दिया. पालतू हाथी की मौत के बाद तीन अज्ञात लोगों पर सन्हा दर्ज किया गया है. बताया जाता है कि रविवार को कड़ाक पतरा के समीप एक पालतू हाथी की मौत हो गयी थी. हाथी को लेकर तीन लोग कुड़ू थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पिछले एक सप्ताह से घुम रहे थे, लेकिन हाथी का अचानक तबीयत बिगड़ने कै बाद महावत सहित तीनों लोग हाथी को गंभीर हालत में पतरा के समीप छोड़कर फरार हो गए थे. रविवार दोपहर बाद वन विभाग को सूचना दी गयी तथा मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने हाथी की गंभीर हालत को देखते हुए पशुपालन विभाग के चिकित्सक को सूचना दी. पशुपालन विभाग के चिकित्सक के पहुंचने से पहले ही हाथी की मौत हो गयी थी. सोमवार को जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ रमेश उरांव के नेतृत्व में पशु शल्य चिकित्सक डॉ श्रीकांत रामदास बरबुदे कुड़ू के पशुपालन पदाधिकारी डॉ शंकुतला सुरेन, डॉ विनय कुमार, डॉ रोहित कुमार,अरबिंद कुमार यादव, संदीप उरांव तथा वन विभाग के प्रभारी वनपाल विपिन टोप्पो, चंद्रशेखर महतो, जयप्रकाश कुजूर, सुमित लकड़ा, तेम्बा उरांव, अनिल उरांव तथा अन्य मौके पर पहुंचे तथा मृत हाथी का पोस्टमार्टम किया गया. इसके बाद समीप में दफना दिया गया. कुड़ू वन क्षेत्र के प्रभारी वनपाल विपिन टोप्पो ने बताया कि मृत पालतू हाथी का पोस्टमार्टम कराने के बाद सोमवार को दफनाया गया है. हाथी को गंभीर हालत मे छोड़कर भागने वाले तीन अज्ञात पर सन्हा दर्ज कराया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें