19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर लोहरदगा में तैयारी पूरी, 14 बेड की क्षमतावाली एसएनसीयू की व्यवस्था की गयी है

43 ऑक्सीजन बेड भी तैयार रखा गया है. हालांकि इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार का कहना है कि मरीजों की संख्या के अनुसार ऑक्सीजन बेड की संख्या घटते बढ़ते रहती है.

जिले में कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर जिला प्रसाशन सतर्क है. विभिन्न माध्यमों से लोगों को कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने एवं इससे होनेवाली जान माल की क्षति की जानकारी देकर लोगों को कोरोना से बचने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. जिला प्रसाशन द्वारा लागातार प्रयास किया जा रहा है कि कोरोना पीड़ित कोई भी मरीज का बेहतर इलाज हो सके. सदर अस्पताल में वेंटिलेटर की व्यवस्था की गयी है.

43 ऑक्सीजन बेड भी तैयार रखा गया है. हालांकि इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार का कहना है कि मरीजों की संख्या के अनुसार ऑक्सीजन बेड की संख्या घटते बढ़ते रहती है. इधर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडो में संचालित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्रो में भी ऑक्सीजन युक्त बेड की व्यवस्था कर ली गयी है. किस्को, सेन्हा, कुड़ू, भंडरा, कैरो में भी ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था की गयी है.

मौसमी बीमारियों से संबंधित दवाई सभी सीएचओ में उपलब्ध करा दी गयी है. जिला प्रशासन प्रचार वाहनों के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने का काम भी किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा सर्दी, खांसी से संबंधित कोई भी बीमारी का लक्ष्ण दिखने पर तत्काल कोरोना जांच कराने की सलाह दी जा रही है. विभिन्न स्थानों पर कैंप लगाकर कोरोना जांच व टीका लगाया जा रहा है.

जिले में वर्तमान समय में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार घटती जा रही है. 26 जुलाई को जिले में मात्र कोरोना संक्रमितों की संख्या चार रह गयी है. लागातार कोरोना जांच होने से कोरोना संक्रमण का फैलाव में भी रोक लगी है. लोग कोरोना के प्रति जागरूक हुए हैं. कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए सदर अस्पताल को चुस्त दुरुस्त रखा गया है. कार्डिएक एंबुलेंस, ऑक्सीजन युक्त बेड, सदर अस्पताल में 14 बेड की छमता वाले एसएनसीयू की व्यवस्था की गयी है. यह यूनिट बच्चों के लिए होगा.

जिसमें 0 से 2, 2 से 5 और 5 से 8 वर्ष तक के उम्र के बच्चों को कोविड से संक्रमित होने की स्थिति में रखा जायेगा. इसमें बेड के साथ आक्सी कंसनट्रेटर और ऑक्सीजन पाइप लाइन की व्यवस्था की गयी . इसके साथ 12 वेंटिलेटर की भी सुविधा भी दी गयी है. एसएनसीयू के साथ साथ माताओं द्वारा बच्चों के केयर के लिए अलग अलग व्यवस्था की गयी है. दीवारों में आकर्षक चित्रकारी भी की गयी है. लोहरदगा जिला में अबतक एक लाख 23 हजार 313 लोगों ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया है. वहीं दूसरा डोज लेने वालो की संख्या 22 हजार 358 है. जिले के लोहरदगा, भंडरा, कैरो, किस्को, पेशरार, कुड़ू एवं सेन्हा में कोरोना का टीकाकरण लगातार जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें