19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लैंपस में सरकारी दर पर धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया शुरू

सरकारी दर पर धान अधिप्राप्ति को लेकर उपायुक्त डॉ बाघमारे प्रसाद कृष्ण एक्शन मोड पर नजर आ रहे हैं.

कुड़ू . सरकारी दर पर धान अधिप्राप्ति को लेकर उपायुक्त डॉ बाघमारे प्रसाद कृष्ण एक्शन मोड पर नजर आ रहे हैं. प्रखंड के चार लैम्पस सहित जिले के विभिन्न लैंपस के अध्यक्ष तथा जिला सहकारिता पदाधिकारी के साथ विभिन्न चरणों में बैठक करते हुए लैंपस के माध्यम से धान अधिप्राप्ति के तैयारी पूरी करने तथा छुटे हुए किसानों का निबंधन जल्द कराने का निर्देश दे चुके हैं. उपायुक्त के निर्देश के बाद प्रखंड के चारों लैंपस के अध्यक्ष, लैंपस मैनेजर तथा लैंपस कार्यकारिणी सदस्यों ने धान अधिप्राप्ति के लिए गोदाम की सफाई से लेकर अन्य तैयारी शुरू कर दी. आगामी 15 दिसंबर से लैंपस के माध्यम से सरकारी दर पर किसानों से धान अधिप्राप्ति शुरू हो जायेगी. बताया जाता है कि प्रखंड के चार लैंपस कुड़ू, कोलसिमरी, लावागाई तथा चंदलासो लैंपस में सरकारी दर पर धान अधिप्राप्ति किया जाता है. इस साल धान की बेहतर पैदावार के बाद प्रखंड के चारों लैंपस के माध्यम से लगभग 20 हजार क्विंटल धान अधिप्राप्ति करने का लक्ष्य रखा गया है. सरकारी दर पर धान अधिप्राप्ति शुरू नहीं होने के कारण किसान औने-पौने दामों पर खुले में धान बेचने को विवश हो गये थे. लेकिन उपायुक्त डॉ बाघमारे प्रसाद कृष्ण ने मामले पर एक्शन लेने के बाद किसानों को आस जगी है कि जल्द ही लैंपस के माध्यम से सरकारी दर पर धान की खरीदारी शुरू हो जायेगी. कुड़ू लैंपस के अध्यक्ष पौलुस लकड़ा ने बताया कि बैठक के बाद धान अधिप्राप्ति के लिए पूरी तैयारी करने, धान अधिप्राप्ति के बाद सुरक्षित एक सप्ताह तक रखने के लिए गोदाम को दुरुस्त करने तथा छुटे हुए किसानों का निबंधन पूरा कराने का निर्देश मिला है. कुड़ू लैंपस में गोदाम तैयार हो गया है. निबंधन के बाद किसानों के पास मैसेज जायेगा, इसके बाद किसानों से सीरियल नंबर के आधार पर धान की खरीदारी शुरू हो जायेगी. धान अधिप्राप्ति के 15 दिनों के भीतर प्रथम किस्त की राशि निबंधित खाता में भेजी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें