खेलो इंडिया के तहत कार्यक्रम हुआ

स्कूली और साक्षरता विभाग द्वारा आयोजित भंडरा प्रखंड के लाल बहादुर शास्त्री टेन प्लस टू विद्यालय मैदान में खेलो इंडिया झारखण्ड 2024-25 का दो दिवसीय प्रखंडस्तरीय खेल बुधवार को शुरू हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 9:33 PM

भंडरा लोहरदगा. स्कूली और साक्षरता विभाग द्वारा आयोजित भंडरा प्रखंड के लाल बहादुर शास्त्री टेन प्लस टू विद्यालय मैदान में खेलो इंडिया झारखण्ड 2024-25 का दो दिवसीय प्रखंडस्तरीय खेल बुधवार को शुरू हुआ. उदघाटन मुख्य अतिथि बीडीओ प्रतिमा कुमारी व शिक्षक दुर्गा कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस खेल में 100, 200, 400 और 800 मीटर की दौड़, कबड्डी, खोखो, फुटबॉल, क्रिकेट, ऊंची कूद, लम्बी कूद, गोला फेंक खेला गया. अंडर 18 के बच्चों ने भाग लिया. वही टॉप करने वाले बच्चों को ट्रॉफी और मेमेंटो देकर सम्मानित किया गया. गुरुवार को अंडर 14 स्कूली बच्चे भाग लेंगे जो बच्चे प्रखंड स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे वे फिर जिला स्तरीय खेल में भाग लेंगे. पूरे प्रखंड से कुल 28 स्कूलों ने भाग लिया. जिसमें अंडर 14 में कबड्डी हाई स्कूल अकाशी, खोखो हाई स्कूल बीटपी,बालीबोल हाई स्कूल अकाशी, अंडर 17 में कबड्डी हाई स्कूल भंडरा, खोखो हाई स्कूल चटी,बाली बोल हाई स्कूल भंडरा, अंडर 19 खोखो हाई स्कूल भंडरा,बाली बोल हाई स्कूल भंडरा सफल रहा. इस मौके पर दुर्गा कुमार ,शोरभ टोपी,लक्ष्मी कुमारी, अलबिद्य करकेटा,आनंद कुमार,सोहराई उरांव, संजय कुमार, सहित कई लोग मौजूद थे. खेलो झारखंड प्रतियोगिता आयोजित,विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने लिया भाग किस्को. राज्यकीय मध्य विद्यालय किस्को में खेलो झारखंड प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से अंचल अधिकारी अजय कुमार मौजूद थे. जिसमें प्रखंड स्तर पर विद्यालयों के अंडर14, 17 और 19 बालक एवं बालिकाओं ने भाग लिया. इस दौरान खेल में 100, 200, 400, 800, 1500, 3000 मीटर दौड़, लंबी कूद, हाई कूद, गोला फेंक, भाला फेंक, चक्का फेंक खेल का आयोजन किया गया. मौके पर बीपीओ इंदु अग्रवाल,सुकरा उरांव, तबारक हुसैन अंसारी, खुशबू कुमारी, सावित्री कुमारी, बिनोद, दिलनवाज अंसारी दिलु राम, वकील अंसारी, आफताब अख्तर, शिवदयाल कुजूर, महबूब हजाम,विकास कुमार,फूलचंद उरांव,धर्मेंद्र प्रसाद सोनी,प्रीति अग्रवाल,अनीश अख्तर,समेत सभी विद्यालय के संबंधित शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version