पांच साल में बच्चों को बेहतर शिक्षा देना ही उद्देश्य
प्राइम मिनिस्टर स्कूल ऑफ राइजिंग इंडिया (पीएम श्री) विद्यालयों के शिक्षकों, छात्रों, विद्यालय प्रबंध समिति और प्रशासकों का एक दिवसीय पीएमश्री समागम का आयोजन किया गया.
लोहरदगा. प्राइम मिनिस्टर स्कूल ऑफ राइजिंग इंडिया (पीएम श्री) विद्यालयों के शिक्षकों, छात्रों, विद्यालय प्रबंध समिति और प्रशासकों का एक दिवसीय पीएमश्री समागम का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के सभी नौ पीएमश्री विद्यालयों के शिक्षक, छात्र, एसएमसी सदस्य और प्रशासक उपस्थित हुए. सर्व प्रथम जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अभिजीत कुमार, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विनय बंधु कच्छप, क्षेत्र प्रबंधक आकाश कुमार, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी एमलीन सुरीन, लीगल एडवाइजर तृषा पांडेय और पीएमश्री विद्यालय के प्रभारियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. जिले के नौ पीएमश्री विद्यालय राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुजरा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बिटपी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय चितरी डाडू, उत्क्रमित उच्च विद्यालय जिन्गी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सढ़ाबे, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बीड़नी मध्य विद्यालय, नावाडीपाड़ा,केजीविभि, किस्को और सेन्हा सहित नौ पीएमश्री विद्यालय चिह्नित है. मौके पर अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विनय बंधु कच्छप ने कहा कि पीएमश्री विद्यालय का पूरा नाम प्राइम मिनिस्टर स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया है. जिसे पांच सितंबर 2022 को शुरू किया गया था. भारत सरकार ने इस योजना को पूरा करने का लक्ष्य पांच साल रखा है. योजना के तहत छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा देना और 21वीं सदी के कौशल सिखाने के साथ उन्हें भविष्य के लिए तैयार करना है. केंद्र प्रायोजित योजना पीएम श्री (पीएम स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया) को 7 सितंबर 2022 को मंत्रिमंडल ने अनुमोदित किया. इस योजना के तहत केंद्र सरकार/राज्य/संघ राज्य क्षेत्र सरकार/स्थानीय निकायों ने प्रबंधित स्कूलों में से मौजूदा स्कूलों को सुदृढ़ करके 14500 से अधिक पीएम श्री स्कूल (पीएम स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया) स्थापित करने का प्रावधान है. ये स्कूल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के कार्यान्वयन को प्रदर्शित करते हैं और समय के सापेक्ष आदर्श स्कूल के रूप में उभरते हैं और पड़ोस के अन्य स्कूलों को नेतृत्व भी प्रदान करते हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अभिजीत कुमार ने कहा कि पीएम श्री स्कूल अपने-अपने क्षेत्रों में स्कूल में न्यायसंगत, समावेशी और आनंदमय वातावरण में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने में नेतृत्व प्रदान करते हैं. पीएमश्री विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संबंधित समग्र विकास आज सभी के लिए प्रासंगिक है.
हर कक्षा में हर बच्चे के सीखने के परिणामों पर ध्यान दिया जाता है. इस योजना का चयन पारदर्शी चुनौतीपूर्ण पद्धति के ज़रिए किया जाता है. इस चुनौती में स्कूल आदर्श स्कूल बनने के लिए प्रतिस्पर्द्धा करते हैं.उक्त उन्मुखीकरण कार्यशाला में सभी 09 पीएमश्री विद्यालयों के छात्रों ने भाषा महोत्सव अंतर्गत नृत्य, कहानी कहना, गीत संगीत, वाक कला और नाट्य कला का प्रदर्शन किया.
जिसमें पीएमश्री विद्यालयों के विद्यार्थियों ने मनमोहक प्रस्तुति दी. नृत्य कला में प्रथम पीएमश्री विद्यालय जिन्गी, तृतीय पीएमश्री विद्यालय केजीवीके किस्को, द्वितीय पीएमश्री विद्यालय,नावाडीपाड़ा प्राप्त किया. जबकि संगीत, कहानी वाचन, रोल प्ले कला में प्रथम पीएमश्री विद्यालय, बिटपी,पीएमश्री केजीविभि, किस्को और तृतीय पीएमश्री सढ़ाबे ने प्राप्त किये. जिन्हें जिला शिक्षा पदाधिकारी, लोहरदगा ने मोमेटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.ओ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
