कुड़ू. प्रखंड परिसर के सभागार में मंगलवार को बीडीओ प्रवेश कुमार साव ने सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक तथा मनरेगाकर्मियों के साथ बैठक करते हुए पूर्व से संचालित विकास योजनाओं की पंचायतवार समीक्षा किये. समीक्षा के बाद मनरेगाकर्मियों को कई दिशा-निर्देश जारी किया गया. बताया जाता है कि विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ पहली बैठक मंगलवार को आयोजित की गयी. बैठक में पंचायत वार समीक्षा के क्रम में पाया गया कि विभिन्न पंचायतों में मनरेगा से विकास योजनाओं का संचालन हो रहा है तथा मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है. बीडीओ प्रवेश कुमार साव ने कहा कि मजदूरों का पलायन रोकना पहली प्राथमिकता है. मनरेगा से अधिक से अधिक विकास योजनाओं का संचालन करे, ताकि मजदूरों को रोजगार मिल सके. मजदूरों को रोजगार मिलेगा, तो पलायन पर अंकुश लगेगा. आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के बाद पंचायत में मनरेगा से नये विकास योजनाओं का संचालन किया जायेगा, ताकि अधिक से अधिक रोजगार के अवसर विकसित हो सके. धान कटनी के बाद अमुमन मजदूरों को पलायन होना शुरू होता है. इसलिए अधिक विकास योजनाओं का संचालन करें. गांव में मजदूरों को रोजगार मिलेगा, तो पलायन कर काफी हद तक लगाम लगाया जा सकता है. बैठक में सभी पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया कि विकास योजनाओं को अभिलेख तैयार रखें.बैठक में बीपीओ अरबिंद रोशन, सुनिल चंद कुंवर पंचायत सचिव शंकर उरांव,खैरूल खान, मनोज कुमार, अजय कच्छप सहित सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक तथा मनरेगाकर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है