बाल विवाह मुक्त गांव बनाने को लेकर हुई आम सभा

सदर प्रखंड के बसरी में ग्राम सभा का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 8:48 PM

फोटो कार्यक्रम में शामिल लोग लोहरदगा. सदर प्रखंड के बसरी में ग्राम सभा का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान ने की. बैठक में ग्राम प्रधान नगुवा पाहन , मुखिया फुलमनी उरांव ,पंचायत सचिव महफूज अंसारी ,वार्ड सदस्य उमेश उरांव, स्वास्थ्य सहिया लाली उरांव एलजीएसएस संस्थान के प्रतिनिधि द्रौपदी कुजूर, संदीप रविदास उपस्थित थे. बैठक में गांव को बाल विवाह मुक्त ग्राम बनाने के संकल्प लिया. साथ ही बाल मजदूर, बाल व्यापार, बाल यौन शोषण पर रोकथाम करने का निर्णय लिया गया. उपस्थित सभी सदस्यों के साथ चर्चा-परिचर्चा कर सर्व सहम्मति से नियमावली तैयार की गयी. जिसमें गांव का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा. गांव के सभी बच्चों का विद्यालय में नामांकन कराया जायेगा. गांव में किसी भी बच्चे से मजदूरी का काम नहीं कराया जायेगा. साथ ही उचित सहायता के लिए संबंधित विभाग से जोड़ा जायेगा. गांव में किसी भी बच्ची (लडकी बालिका) की शादी 18 वर्ष और बच्चा(लडका बालक)की शादी 21 वर्ष से पूर्व नहीं किया जायेगा. नियमों का उल्लंघन किये जाने पर संबंधित व्यक्ति या परिवार को भारतीय संविधान के नियम अनुसार कार्रवाई की जायेगी. साथ ही ग्राम प्रधान द्वारा सभी नियमों को सख्ती के साथ पूरे गांव में लागू करने का प्रस्ताव किया गया और सभी ग्रामीण परिवारों को नियमो का पालन करने का सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए अनुमोदन किया गया. ग्राम बसरी को बाल विवाह मुक्त गांव घोषित किया गया. ज्ञातव्य हो कि लोहरदगा ग्राम स्वराज्य संस्थान द्वारा जिले में चल रहे न्याय तक पहुंच कर्यक्रम जून 2024 से चलाया जा रहा है।.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version