लोहरदगा में बोले राहुल गांधी- संविधान को फाड़ कर फेंकना चाहती है BJP, दी यह पांच गारंटी

Rahul Gandhi: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी ने शुक्रवार को लोहरदगा और सिमडेगा में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने अपने भाषण में बीजेपी के खिलाफ जोरदार हमला किया. राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी संविधान को फाड़कर फेंकना चाहती है.

By Sameer Oraon | November 8, 2024 8:19 PM

लोहरदगा : राहुल गांधी शुक्रवार को झारखंड दौरे पर हैं. जहां उन्होंने लोहरदगा और सिमडेगा में चुनावी रैली को संबोधित किया. लोहरदगा की विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड प्रदेश जल, जंगल और जमीन की लड़ाई लड़ने से बना. खासकर आदिवासियों ने जब कहा कि यहां के जंगल, खनिज से होने वाला लाभ हमें मिलना चाहिए तब जाकर ये राज्य बना. उन्होंने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि ये संविधान को फाड़ कर फेंकना चाहते हैं, लेकिन हम इसे बचाना चाहते हैं. इस मौके पर उन्होंने पांच गारंटी भी दी.

राहुल गांंधी कहा – आदिवासियों को वनवासी कहती है बीजेपी

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लोहरदगा की रैली में मौजूद लोगों से कहा कि भाजपा के लोग आपको वनवासी कहते हैं. जबकि संविधान में आपके लिए आदिवासी शब्द का प्रयोग किया गया है. आदिवासी ही इस देश के पहले मालिक है. वनवासी का मतलब होता है कि जंगल में रहने वाले लोग. यानी कि हिंदुस्तान को चलाने में आपका अधिकार नहीं होगा.

राहुल गांधी बोले- आदिवासियों के जल, जंगल, जमीन का फायदा अडानी और अंबानी को देना चाहती है

राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आदिवासियों जल जंगल जमीन का फायदा ये अडानी और अंबानी को देना चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा कि देश में आदिवासी की आबादी 8 फीसदी है. ओबीसी की आबादी 50 प्रतिशत, दलितों का 10 प्रतिशत और अल्पसंख्यकों का 15 फीसदी. लेकिन अगर आप देखें तो देश के बड़े संस्थानों ने इन सबकी भागीदारी बहुत कम है. इस कारण है ये है कि आपको आगे बढ़ने नहीं दिया गया.

Also Read: PM Modi के रोड शो को लेकर प्रशासन की क्या है तैयारी, पुलिस अधिकारी इन चीजों की कर रहे हैं समीक्षा

राहुल गांधी का ऐलान- 50 फीसदी आरक्षण के दायरे को तोड़ेंगे

राहुल गांधी ने एक उदाहरण के साथ इसे समझाते हुए बताया कि जब हिंदुस्तान की सरकार जब 100 रुपये आदिवासियों के लिए भेजती है तो आदिवासी अफसर मात्र 10 पैसे का ही फैसला ले पाता है. उसी तरह ओबीसी अधिकारी 5 रुपये और दलित 1 रुपये का ही निर्णय ले पाता है. मैं आपको यही बताने की कोशिश कर रहा हूं कि 90 फीसदी लोगों की देश में कोई भागीदारी नहीं है. मैं जब भी ये बात करता हूं, तो BJP कहती है कि मैं लोगों को बांट रहा हूं. जबकि मैं देश को मजबूत करने की कोशिश कर रहा हूं. अगर देश के लोगों को भागीदारी दिलाना, लोगों को उनकी जगह दिलाना गलत है, तो ये काम मैं बार-बार करूंगा. इसलिए जैसे ही देश में हमारी सरकार बनेगी हम 50 फीसदी आरक्षण के दायरे को तोड़ेंगे. और जातीय जनगणना को कराएंगे.

राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पूछा ये सवाल

राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी 16 लाख करोड़ पूंजीपतियों का माफ कर सकती है लेकिन देश के किसानों का नहीं. उन्होंने पीएम मोदी से सवाल पूछा कि वे झारखंड के कितने लोगों का कर्जा माफ किया. हमारी जहां जहां भी सरकारें रहीं हमने किसानों का कर्जा माफ करने का काम किया. जिस वजह से ये हमें कहते हैं कि हम किसानों की आदत बिगाड़ रहे हैं. चाहे आप कर्नाटक में देख लीजिए या फिर छत्तीसगढ़ में हमने वो करके दिखाया है. हमारा मानना है कि अगर अमीरों की जेब में पैसा जाएगा तो किसानों की जेब में भी जाएगा

राहुल गांधी ने दी पांच गारंटी

मौके पर राहुल गांधी ने इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि जैसे ही हमारी सरकार बनेगी हम पांच गारंटी देने का वादा करते हैं. सबसे पहले महिलाओं के आकाउंट में हर माह 2500 रुपये भेजेंगे. इसके अलावा हर परिवार सुरक्षा बीमा के तहत 15 लाख रुपये, 7 किलो तक हर माह मुफ्त राशन, गैस सिलेंडर 450 रुपये में देंगे. साथ ही साथ हर प्रखंड में डिग्री और सभी जिलों में प्रोफेशनल कॉलेज खोलेंगे.

Also Read: आदिवासियों की जमीन छीनना चाहती है BJP, सिमडेगा में जमकर गरजे राहुल गांधी

Next Article

Exit mobile version