बारिश से फसलों को कहीं नुकसान तो कहीं लाभ

गुरुवार दोपहर बाद हुई तेज बारिश तथा ओलावृष्टि से फसलों को कहीं नुकसान हुआ है तो कहीं लाभ.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 4:32 PM

कुड़ू. गुरुवार दोपहर बाद हुई तेज बारिश तथा ओलावृष्टि से फसलों को कहीं नुकसान हुआ है तो कहीं लाभ. बारिश के बाद उमस भरी गर्मी से आमजनों को काफी राहत मिली है. बताया जाता है कि गुरुवार दोपहर 12 बजे से तेज कड़क के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गयी, बारिश के साथ ही ओलावृष्टि होने लगी. ओलावृष्टि होने से खेतों में लगी सब्जी फसल टमाटर, कद्दू, फरसबीन, नेनुआ,भिंडी, बोदी, धनिया पत्ती विभिन्न प्रकार के साग को काफी नुकसान हुआ है. टमाटर फसल में जहां फल तथा फुल लगा हुआ था वह नष्ट हो गया है तो खेत में पानी जमा होने से धनिया पत्ती तथा विभिन्न प्रकार के साग सब्जी के नष्ट होने की संभावना बढ़ गयी है. दूसरी तरफ बारिश होने से मकई, खीरा,पटल की फसल को लाभ हुआ है. इसके अलावा आम, लीची,अनार फसल को लाभ हुआ है. गर्मी के कारण सूख कर गिर रहे आम तथा लीची फसल के डंठल में बारिश का पानी मिल गया है लिहाजा आम फसल सूख कर नहीं गिरेगा. बारिश होने से किसानों में कहीं खुशी तो कहीं गम देखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version