आदिवासियों की समस्याओं को उठाना प्राथमिकता: सांसदफोटो झखरा कुंबा में पूजा करते नवनिर्वाचित सांसद

एमजी रोड वीर शिवाजी चौक स्थित झखरा कुम्बा में राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा जिला समिति ने नवनिर्वाचित सांसद सुखदेव भगत का सांस्कृतिक रीति रिवाज से स्वागत किया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 9:15 PM
an image

लोहरदगा. एमजी रोड वीर शिवाजी चौक स्थित झखरा कुम्बा में राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा जिला समिति ने नवनिर्वाचित सांसद सुखदेव भगत का सांस्कृतिक रीति रिवाज से स्वागत किया. इस अवसर पर जिला धर्मगुरु फूलकेश्वर उरांव की अगुवाई में सरना स्थल में आदिवासी परंपरा के अनुसार आदि शक्ति की प्रार्थना की गयी. मौके पर सांसद सुखदेव भगत क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की. सांसद ने कहा कि आदिवासी समुदाय की समस्याओं को संसद में उठाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी. कहा कि मैं यूसीसी,जल, जंगल, ज़मीन, वन अधिकार, ग्राम सभा को ख़त्म करने का जो षड़यंत्र भाजपा सरकार कर रही है उसे खत्म करूंगा. इसके अलावा जाति जनगणना कॉलम के लिए संसद में आवाज उठाऊंगा. जिला अध्यक्ष सोमदेव उरांव, राष्ट्रीय महासचिव जलेश्वर उरांव, उपाध्यक्ष सोमे उरांव, सचिव सूखेद्र उरांव, कोर कमेटी फूलदेव भगत, मीडिया प्रभारी नूतन कच्छप, शंकर उरांव, सुधु उरांव, बसंती उरांव, संध्या उरांव, प्रमिला उरांव, जयंती उरांव, बिसनी उरांव, सुधीर उरांव, राजमुनी उरांव, पंकज उरांव ने संसद सुखदेव भगत को बुके भेंट व पुष्प माला देकर स्वागत किया. लोहरदगा. इस क्षेत्र की जनता ने मुझे जो अपार स्नेह और प्यार दिया है, उसे मैं हमेशा याद रखूंगा. आज जनता का आशीर्वाद मुझे मिला और मैं इस लोकसभा क्षेत्र का सांसद बना .उक्त बातें सुखदेव भगत ने लोहरदगा में आभार यात्रा के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि लोहरदगा की जनता की सेवा आजीवन करता रहूंगा. और यहां की जनता ही मेरा परिवार है. मैं आपके हर सुख-दुख में सबसे पहले मौजूद रहूंगा. आभार यात्रा कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र भवन से शुरू होकर सोमवार बाजार ,अमला टोली, गुदरी बाजार, राणा चौक मिशन चौक, वीर शिवाजी चौक, होते हुए पूरे नगर में निकली. लोगों ने जगह जगह उनका स्वागत किया. फूल मालाओं से लाद दिया. मिठाइयां खिलायी. जमकर लोग नाचते गाते साथ साथ चले. आभार यात्रा में सुखदेव भगत की पत्नी अनुपमा भगत, बेटा अभिनव सिद्धार्थ, शास्वत सिद्धार्थ ,राजेश रूद्रा,कुणाल अभिषेक, शाहिद अहमद बेलू,रविरौशन बेक, सोनू कुरैशी,आलोक साहू, पवन गौतम,नेसार अहमद, जगदीप भगत, अनिल कुमार, जेएमएम जिलाध्यक्ष मोज्जमिल अहमद, सुशीला देवी,महेश सिंह, रितेश सिंह, प्रतीक प्रकाश मोनी, सत्यजीत सिंह, सुजाउद्दीन राजा, साजिद अहमद चंगू , विजय चौहान सहित बड़ी संख्या में समर्थक शामिल थे. सुखदेव भगत ने अपना कद बढाया लोहरदगा. लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव को एक लाख 39 हजार 138 मतों से शिकस्त देकर इंडी गठबंधन के उम्मीदवार सुखदेव भगत ने अपना कद बढ़ाया. लगभग पन्द्रह वर्षों के बाद कांग्रेस पार्टी की झोली में बड़े शानदार तरीके से ये सीट सुखदेव भगत ने जीती. इस चुनाव में सुखदेव भगत को हर तबके के लोगों का जबरदस्त वोट मिला और तमाम उम्मीदों, अटकलों, एग्जिट पोल को पीछे छोड़ते हुए शानदार जीत हासिल की. भाजपा और मोदी लहर के रथ पर सवार समीर उरांव यहां के माहौल को समझ ही नहीं पाये. धरातल की सच्चाई से भाजपाई बेखबर रहे और जिन्हें धरातल की सच्चाई की जानकारी थी वे खामोश रहे. पार्टी के अंदर के अंतर्कलह का खामियाजा समीर उरांव को भुगतना पड़ा. न बेहतर मैनेजमेंट और न कुशल नेतृत्व कहीं नजर आया. सभी एक दूसरे पर जिम्मेवारी थोपते रहे. एक ऐसा तबका भी था जो अंदर ही अंदर खेला कर रहा था. लोगों ने सोशल मीडिया में ज्यादा मेहनत किया. इसके विपरीत सुखदेव भगत ने इस चुनाव को काफी गंभीरता से लिया और अपने कैरियर के जीवन मरण का सवाल बना लिया. जनता के बीच पहुंच कर सीधा संवाद किया और लोगों को समझाया. कमजोर और दुखती रग को पकड़ा. नतीजा सामने आया कि सुखदेव भगत लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के पांचों विधानसभा क्षेत्र में जीत हासिल की और राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव को हर विधानसभा में पराजित किया. उनके विधानसभा क्षेत्र में भी जनता ने सुखदेव भगत पर ही विश्वास जताया. इस जीत के बाद कांग्रेस का हौसला बुलंद है और अब पांचों विधानसभा में उनकी नजर है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के चमरा लिंडा को इस चुनाव में जोर का झटका लगा है. उन्हें मात्र 45998 वोट मिले.जबकि वे शुरू से ही जीत का दावा कर रहे थे. उन्हें भी उम्मीद नहीं थी कि उनकी ये स्थिति होगी. लोहरदगा लोकसभा में विधानसभावार मतों की स्थिति मांडर सुखदेव भगत 131383 समीर उरांव 82466 चमरा लिंडा 13492 कुल वोट मंडर विधानसभा में पड़े 249519 सिसई विधानसभा क्षेत्र सुखदेव भगत 88282 समीर उरांव 62288 चमरा लिंडा 3498 कुल वोट सिसई विधानसभा में पड़े 170872 गुमला विधानसभा क्षेत्र सुखदेव भगत 81242 समीर उरांव 61799 चमरा लिंडा 2791 कुल वोट गुमला विधानसभा में पड़े 158307 बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र सुखदेव भगत 77895 समीर उरांव 63076 चमरा लिंडा 13276 कुल वोट बिशुनपुर विधानसभा में पड़े 178152 लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र सुखदेव भगत 97310 समीर उरांव 70056 चमरा लिंडा 12025 कुल वोट लोहरदगा विधानसभा में पड़े 197848

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version