लोहरदगा में रामनवमी के दिन निकली शोभायात्रा को एक डीजे लदे वैन ने रौंद दिया. इसमें कम से कम 2 लोगों की मौत हो गई थी और दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए थे. इसका सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है. 23 सेकेंड के इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से डीजे वैन ने रामनवमी शोभायात्रा में शामिल लोगों को रौंद डाला.
लोहरदगा हादसे में 2 लोगों की मौत, 25 लोग हुए घायल
सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिख रहा है कि लोग रामनवमी की शोभायात्रा में शामिल हैं. शोभायात्रा धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है. सड़क पर लोगों का हुजूम है. लेकिन, इतने में ही अचानक से पीछे से एक डीजे बंधी वैन आती है और वह शोभायात्रा में शामिल लोगों को रौंदते हुए तेजी से आगे निकल जाती है. जहां से डीजे वैन गुजरता है, वह जगह पूरी तरह खाली हो जाती है. लोग वैन के दायीं तरफ गिर पड़े. इसमें भी कई लोगों को उसने कुचल दिया. एक महिला समेत 2 लोगों की मौत हो गई और 24-25 लोग घायल हो गए.
गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को रिम्स रेफर किया गया
इसके बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन में लोगों को लोहरदगा के सदर अस्पताल पहुंचाया गया. गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को राजधानी रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया. बता दें कि बुधवार (18 अप्रैल) को रामनवमी की शोभायात्रा के डीजे वैन के अनियंत्रित होने के बाद हुई इस दुर्घटना की वजह से लोहरदगा सदर अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. एक साथ इतने लोगों का इलाज करने के लिए वहां डॉक्टर मौजूद नहीं थे. फलस्वरूप लोगों का गुस्सा भड़क उठा. हालांकि, थोड़ी देर में माहौल शांत हुआ और वहां मौजूद डॉक्टरों ने बारी-बारी से लोगों का इलाज किया.
Also Read : लोहरदगा : रामनवमी की शोभायात्रा को अनियंत्रित डीजे वैन ने रौंदा, 2 की मौत, 4 गंभीर