लोहरदगा: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान हनहट में माहौल बिगाड़ने का असफल प्रयास, पुलिस ने किया मामला शांत
गांव के मुस्लिम पक्ष के लोग वहां पहुंचे और बज रहे गाना को लेकर आपत्ति जतायी. इसके बाद दोनों पक्षों में कहा सुनी हुई, जिसके बाद लोग पारंपरिक हथियार के साथ जमा हो गये.
लोहरदगा : लोहरदगा के कैरो थाना क्षेत्र के हनहट गांव में अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर मनाये जा रहे उत्सव के दौरान देर शाम दो पक्षों में तनाव उत्पन्न हो गया. दोनों पक्ष के लोग पारंपरिक हथियारों के साथ जमा हो गये. इससे माहौल खराब हो गया. हालांकि माहौल खराब करने में कुछ असामाजिक तत्व का हाथ बताया जा रहा है. प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को लेकर गांव में प्रतिनियुक्त पुलिस बल द्वारा मामले को शांत करने का प्रयास किया गया. लेकिन मामला बढ़ते देख प्रति नियुक्त पुलिस बल द्वारा मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी गयी.
इसके बाद डीसी डॉ बाघमारे प्रसाद कृष्ण, एसपी हरीश बिन जमा कैरो के हनहट पहुंचकर मामले को शांत कराया. जानकारी के अनुसार अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान को लेकर गांव में उत्सव का आयोजन किया जा रहा था. इसी क्रम में मंदिर में गाना बज रहा था, तभी गांव के मुस्लिम पक्ष के लोग वहां पहुंचे और बज रहे गाना को लेकर आपत्ति जतायी. इसके बाद दोनों पक्षों में कहा सुनी हुई, जिसके बाद लोग पारंपरिक हथियार के साथ जमा हो गये.
Also Read: लोहरदगा: रामलला मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर क्षेत्र में रहा उत्सव का माहौल
मामले की जानकारी मिलने के बाद डीसी, एसपी, एसडीओ, डीएसपी ,पुलिस निरीक्षक के अलावा कैरो बीडीओ वहां पहुंचे और दोनों पक्षों को समझा कर मामला को शांत कराया. रात में ही दोनों पक्षों के बुद्धिजीवी की बैठक कर स्थिति को सामान्य बनाया गया तथा सुरक्षा की दृष्टिकोण से गांव में पुलिस के अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.