रांची, राउरकेला रोड लोहरदगा उपायुक्त के निर्देश के बाद भी नहीं हो सका मरम्मत, लोग परेशान
रांची, राउरकेला रोड के लोहरदगा शहर के पुराना शुक बाजार स्थित सड़क की स्थिति बद से बदतर हो गयी है. इस सड़क पर लोगों का चलना दूभर हो गया है. सड़कों पर बड़े बड़े गड्ढे हो गये हैं
रांची, राउरकेला रोड के लोहरदगा शहर के पुराना शुक बाजार स्थित सड़क की स्थिति बद से बदतर हो गयी है. इस सड़क पर लोगों का चलना दूभर हो गया है. सड़कों पर बड़े बड़े गड्ढे हो गये हैं. जो दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे हैं. इसके अलावा न्यू रोड, बरवाटोली चौक, मिशन चौक, कृषि मार्केट, वनवासी कल्याण केंद्र तथा बक्सी डीपा तक कई जगह सड़क की स्थिति जर्जर हो गयी है. सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. ज्ञात हो कि इन सभी गड्ढों को दशहरा पर्व को लेकर मिट्टी से भरकर खाना पूर्ति की गयी थी. जो वाहनों के चलने से धूल बनकर उड़ने लगी है. इस मार्ग पर दुकान संचालन करने वाले व्यवसायियों को भी काफी परेशानी होती है.
बारिश होते ही गड्ढों में पानी भर जाता है, जिससे पैदल चलने वाले लोगों को भी परेशानी होती है. बॉक्साइट लोडेड ट्रक भी इसी मार्ग से गुजरते हैं. जिससे आये दिन दुर्घटना होते रहती है. परंतु इस ओर जिला प्रशासन का ध्यान नहीं है. डीसी की सड़क सुरक्षा की बैठक में पथ विभाग को सड़क मरम्मत का निर्देश भी दिया जाता है. परंतु यह कार्य धरातल पर नजर नहीं आता है. स्कूली विद्यार्थी हमेशा पैदल इधर से गुजरते हैं, तो सड़क पर बने गड्ढों से उन्हें ज्यादा परेशानी होती है. हर पल दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.