श्रमदान कर सेमरडीह केतकी नाली की मरम्मत

किस्को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खरकी के सेमरडीह केतकी नाली का भराव हो जाने से किसानों द्वारा अपने अपने खेतों में लगायी गयी फसलों के पटवन के लिए हो रही कठिनाइयों को देखते हुए नाली की मरम्मत की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 6:44 PM
an image

फोटो नाली का मरम्मत करते ग्रामीण

किस्को. किस्को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खरकी के सेमरडीह केतकी नाली का भराव हो जाने से किसानों द्वारा अपने अपने खेतों में लगायी गयी फसलों के पटवन के लिए हो रही कठिनाइयों को देखते हुए नाली की मरम्मत की गयी. ग्रामीणों द्वारा केतकी नाली की मरम्मत को लेकर लोहरदगा विधायक और प्रशासनिक अमला से कितने बार गुहार लगायी जा चुकी है. लेकिन इस पर ना तो विधायक की ओर से पहल की गयी है और ना ही प्रशासनिक अमला आगे आया है. ग्रामीणों द्वारा प्रत्येक वर्ष जरूरत पड़ने पर श्रमदान कर नाली की मरम्मत की जाती रही है. लेकिन झाड़ी व मिट्टी भर जाने के कारण ग्रामीण पक्की नाली निर्माण की मांग वर्षों से कर रहे हैं. गांव वालों के अनुसार नाली की मरम्मती नहीं हो पाने से सैकड़ों एकड़ भूमि पर लगी फसलें सूखने लगी है. जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान होने की संभावना बढ़ गयी है. जिसे देखते हुए श्रमदान कर नाली की मरम्मत किसान गुलाम हसनैन अशरफी, एतवा भगत, चंदेश्वर टाना भगत, शीतल साहू, करण महतो, मुजीबुल्लाह अंसारी, रवि भगत व अन्य किसानों द्वारा की गयी. किसानों ने कहा कि सेमरडीह केतकी नाला से परहेपाट,हृदय टोली,हुआहार, जनवल,गुड़गुड़िया,किस्को, होंदगा,गुड़गामा,बाला टोली, बिटलांग,अम्बा टोली,दरंगा टोली,बंजार किस्को समेत कई अन्य गांवों के किसान लाभान्वित होते हैं और खेती कार्य को कर आर्थिक स्वावलंबन बनने की दिशा में अग्रसर होते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version