15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकजुटता से ही मिलेगा अधिकार : राकेश

अखिल भारतीय धोबी महासंघ की बैठक में जिलाध्यक्ष बोले

लोहरदगा. अखिल भारतीय धोबी महासंघ की बैठक लोहरदगा के कुटमू स्थित आवास पर जिला अध्यक्ष राकेश कुमार रजक की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अवधेश बैठा तथा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित कुमार विशेष रूप से शामिल हुए. बैठक का शुभारंभ बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर तथा संत गाडगे महाराज के चित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि के बाद किया. बैठक में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष सह मुख्य अतिथि अवधेश बैठा का स्वागत किया गया. बैठक में जिला समिति का विस्तार करते हुए जिला सचिव विजय बैठा जिला उपाध्यक्ष तपेश्वर बैठा तथा जिला कोषाध्यक्ष संजय बैठा को नियुक्त किया गया. प्रदेश अध्यक्ष ने जिला अध्यक्ष को निर्देश दिये कि एक माह के भीतर सभी प्रखंड समिति का गठन किया जाये. बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अवधेश बैठा ने कहा कि धोबी समाज को उसके हक तथा अधिकार के लिए एकजुट होना ही होगा. समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए शिक्षा को हथियार बनाना होगा. समाज शिक्षित होगा तो देश तथा राज्य शिक्षित होगा. धोबी समाज को अपने हक तथा अधिकार के लिए एकजुट होना ही होगा बगैर एकजुटता तथा जागरूकता के समाज का हक नहीं मिल सकता है. समाज को जागरूक करने का दीपक जल चुका है, दीपक को जलाते हुए समाज को जागरूक करनें की जरूरत है. प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित कुमार ने कहा कि धोबी समाज गांव स्तर से शुरू होकर पंचायत, प्रखंड,जिला से लेकर राज्य तथा देश स्तर पर मजबूत होगा. इसके लिए सामुहिक प्रयास की जरूरत है. बाबा संत गाडगे महाराज ने कहा था कि एक रोटी कम खाएं,जमीन पर कपड़ा बिछाकर खाना खा लो लेकिन बच्चों को शिक्षित जरूर करो. बैठक में तय किया गया है आने वाले दिनों में जिले के सभी प्रखंडों में प्रखंड समिति से लेकर पंचायत तथा ग्राम समिति का गठन करते हुए जिला सम्मेलन व इसके बाद राज्य सम्मेलन कराया जायेगा. बैठक में प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित कुमार जिला अध्यक्ष राकेश कुमार रजक, अशोक बैठा, विजय बैठा, गौतम रजक,संजय रजक,विजय बैठा, तपेश्वर बैठा, सुलेन्द्र बैठा,गौतम बैठा,कमल किशोर बैठा,सुजीत बैठा,अनिल बैठा,विजय रजक, शिवशंकर बैठा, अर्जुन बैठा,विजय कुमार बैठा, राजेश बैठा,किशोर रजक,जलेश्वर बैठा सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें