लोहरदगा में बुजुर्ग महिला को कार ने रौंदा, मौत से आक्रोशित लोगों ने ड्राइवर समेत दो को किया पुलिस के हवाले

लोहरदगा में बुजुर्ग महिला को कार ने रौंद दिया. इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. इससे आक्रोशित लोगों ने ड्राइवर समेत दो लोगों को दौड़ाकर पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया.

By Guru Swarup Mishra | April 27, 2024 4:46 PM
an image

लोहरदगा: लोहरदगा शहरी क्षेत्र के कचहरी मोड़ के पास शनिवार को तेज रफ्तार कार ने वृद्ध महिला को अपनी चपेट में ले लिया. इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि वह पूजा के लिए फूल लेकर घर लौट रही थीं, तभी नशे में धुत कार सवार ने उन्हें रौंद दिया. हादसे के बाद दोनों कार सवार भागने लगे. स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर उन्हें पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

नशे में कार चला रहा था ड्राइवर
बताया जाता है कि सुबह में महिला बीरनौला देवी (65 वर्ष) पूजा के लिए फूल तोड़कर अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान रांची की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें रौंद दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला की मौके पर ही मौत हो गयी और कार विपरीत दिशा में घूम गयी. कार में दो लोग सवार थे, जो कि नशे में धुत थे. दुर्घटना के बाद गाड़ी छोड़कर ये लोग भागने लगे तो आसपास के लोगों ने इन्हें दौड़कर समाहरणालय मैदान के पास से पकड़ा.

Also Read: चतरा में बस पलटने से खलासी व महिला यात्री की मौत, एक दर्जन लोग घायल

पुलिस ने दोनों को लिया हिरासत में
बताया गया कि रांची के धुर्वा से लोहरदगा के मन्हों में ये लोग एक शादी समारोह में आए थे और शादी के बाद सुबह-सुबह शराब के नशे में कार चलाकर रांची जा रहे थे. इसी दौरान कचहरी मोड़ के पास फूल लेकर घर लौट रही बिरनोला देवी को अपनी चपेट में ले लिया. नशे में ये इस कदर धुत थे महिला को सड़क पर ही छोड़ पैदल भागने लगे. आसपास के लोगों ने इन्हें दौड़ाकर पकड़ा और पुलिस को सूचना दी. सड़क हादसे के बाद सूचना मिलते ही यातायात प्रभारी अजीत कुमार मौके पर पहुंचे और दोनों लोगों को अपने कब्जे में लेकर हिरासत में भेज दिया.

बेटी-दामाद के साथ रहती थीं
अजीत कुमार ने बताया कि दोनों लोग नशे में धुत थे और तेज रफ्तार में कार चला रहे थे. इसके कारण संतुलन बिगड़ने से यह दुर्घटना घटी है. इधर, महिला बिरनोला देवी की मौत के बाद उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. महिला बीरनौला देवी अपनी बेटी-दामाद के साथ लोहरदगा में रहती थीं और अहले सुबह उठकर भगवान की पूजा के लिए फूल तोड़ने प्रतिदिन जाया करती थीं, लेकिन आज तेज रफ्तार कार ने उन्हें चपेट में ले लिया. इस घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश देखा गया. लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में गाड़ियों की रफ्तार इतनी ज्यादा होती है कि आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. लोगों ने कई बार पतरा टोली से कचहरी मोड़ के बीच स्पीड ब्रेकर बनाने का अनुरोध किया, लेकिन कहा जाता है कि यह नेशनल हाइवे है और यहां स्पीड ब्रेकर नहीं बन सकता.

Also Read: गुमला में शादी की खुशियां गम में बदलीं, मिट्टी पूजा रस्म अदा कर नाचते-गाते लोगों को बोलेरो ने रौंदा, एक की मौत, तीन घायल

Exit mobile version