लोहरदगा: झारखंड के लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के वन विभाग डीपू के समीप सोमवार को सड़क दुर्घटना हो गयी. इसमें कार सवार दो युवकों की मौत हो गयी, वहीं तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. दुर्घटना में घायल सभी पांच युवकों को स्थानीय लोगों ने पुलिस के सहयोग से सदर अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल ले जाने के क्रम में अमित उरांव और अनु उरांव की मौत हो गयी. अन्य तीनों घायलों का इलाज चल रहा है.
खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची
जानकारी के अनुसार लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के वन विभाग डीपू के समीप लोहरदगा-गुमला मुख्य पथ एनएच-143 ए के किनारे खड़े बॉक्साइट ट्रक (जेएच 07 ई 6671) से टकराते हुए कार (जेएच 01 एन 5743) पेड़ से जा टकरायी. इससे कार सवार पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना प्रशिक्षु एसपी सह थाना प्रभारी वेदांत शंकर को मिलते ही उनके निर्देश पर एएसआई राजेश राम लोहार, जमशेद खान दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे.
Also Read: Jharkhand Accident News: चतरा और लातेहार में सड़क हादसे में स्कूल टीचर समेत समेत 3 की मौत
क्षतिग्रस्त कार जब्त
लोहरदगा जिले के इस सड़क हादसे का जायजा लेते हुए क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में लेते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार लोहरदगा की ओर से सेन्हा की ओर जा रही थी. कार सवार सभी युवक नशे में धुत्त थे. कार काफी तेज गति से चल रही थी. घायलों की पहचान किस्को थाना क्षेत्र निवासी अनुज उरांव, सूरज उरांव तथा सेन्हा थाना क्षेत्र के बक्सीडीपा ढोडा टोली निवासी अनु उरांव, चंदू उरांव तथा अमित उरांव के रूप में हुई है. अस्पताल ले जाने के क्रम में अमित उरांव और अनु उरांव की मौत हो गयी.