Loading election data...

लोहरदगा के भंडरा से कैरो को जोड़ने वाला पथ बदहाल, एक साल बीत जाने के बाद भी नहीं हो सका शुरू

भंडरा से आकाशी रेलवे स्टेशन तक के आने जाने वाले लोगों को खराब सड़क का सामना करना पड़ रहा है. इस सड़क का निर्माण साहिल इंफ्रा प्रोजेक्ट प्रालि के द्वारा किया जा रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2023 1:45 PM

भंडरा प्रखंड क्षेत्र का सबसे महत्वपूर्ण सड़क भंडरा से कैरो प्रखंड को जोड़ने वाला भंडरा अकाशी कैरो पथ लंबाई 12. 6 किलोमीटर सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से 20 जुलाई 2022 को शुरू किया गया था. इस सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण तिथि 19 जुलाई 2023 निर्धारित किया गया था. परंतु सड़क निर्माण का कार्य अभी तक नहीं हो सका है.

जिसके कारण भंडरा से आकाशी रेलवे स्टेशन तक के आने जाने वाले लोगों को खराब सड़क का सामना करना पड़ रहा है. इस सड़क का निर्माण साहिल इंफ्रा प्रोजेक्ट प्रालि के द्वारा किया जा रहा है. इस सड़क का क्रियान्वयन एजेंसी ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल लोहरदगा है. सड़क का निर्माण का प्राक्कलन 5 करोड़ 77 लाख 59 हजार 340 रुपया है.

इस सड़क के निर्माण से भंडरा प्रखंड के लोगों का आकाशी रेलवे स्टेशन तक आने जाने का मुख्य साधन होता प्रतिदिन हजारों लोगों का इस सड़क से आना जाना होता है. परंतु विभागीय लापरवाही या ठेकेदार के लापरवाही के कारण एक साल से सड़क निर्माण का कार्य नहीं हो सका है. जर्जर सड़क में चलने के लिए क्षेत्र के लोग विवश हैं.

Next Article

Exit mobile version