….नगजुआ स्टेशन जाने वाली सड़क की स्थिति बदहाल, ग्रामीण परेशान
कैरो प्रखंड अंतर्गत ग़जनी मुख्य चौक से गराडीह नगजुवा जाने वाली सड़क बदहाल हो गयी है.
फोटो ग़जनी गराडीह की बदहाल सड़क कैरो. कैरो प्रखंड अंतर्गत ग़जनी मुख्य चौक से गराडीह नगजुवा जाने वाली सड़क बदहाल हो गयी है. ग़जनी से गराडीह व नगजुवा सड़क में प्रतिदिन छोटे वाहनों का परिचालन होता है. सड़क में इतने गड्ढे हैं कि वाहन चलाने वाले लोगों को काफी परेशानी झेलना पड़ता है. उक्त सड़क का निर्माण कार्य विगत आठ वर्ष पूर्व हुआ था, जिसके बाद से आज तक सड़क की मरम्मत नहीं हुई है. जिसके कारण सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. सड़क की बदहाल स्थिति से क्षेत्र के ग्रामीणों को काफी परेशानी है. चाल्हो, महुवरी, टाटी, ख़रता,उल्टी सहित ग़जनी गांव के लोगों को रोजाना अपने छोटे बड़े वाहनों से नगजुवा रेलवे स्टेशन आना-जाना पड़ता है.वाहन चालकों को हमेशा खतरा बना रहता है.सड़क की मरम्मत हो जाने से क्षेत्र के लोगो को काफी सुविधा होती, परंतु स्थानीय जनप्रतिनिधियों के लापरवाही के कारण जनता परेशान है. ग्रामीणों का कहना है इधर लोहरदगा विधानसभा चुनाव 2024 प्रथम चरण का चुनाव होना है.क्षेत्र भ्रमण व जनसंपर्क को लेकर कई प्रत्याशी आ-जा रहे हैं. परंतु कोई भी इस समस्या पर बात नही करते हैं. सिर्फ लोक लुभावन बात करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है