23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव को लेकर रन फॉर वोटिंग अवेयरनेस आज

लोकसभा चुनाव को लेकर 21 अप्रैल की सुबह सात बजे रन फॉर वोटिंग अवेयरनेस रनथॉन का आयोजन किया जायेगा.

लोहरदगा. लोकसभा चुनाव को लेकर 21 अप्रैल की सुबह सात बजे रन फॉर वोटिंग अवेयरनेस रनथॉन का आयोजन किया जायेगा. पहले यह कार्यक्रम सुबह छह बजे होना था. इस दौड़ में वैसे व्यक्ति जिनकी उम्र 15 वर्ष या इससे अधिक है और वे शारीरिक रूप से पूर्णतः स्वस्थ हों, भाग ले सकते हैं. दौड़ समाहरणालय मैदान से शुरू होकर कचहरी मोड़, ब्लॉक मोड़, पावरगंज, बगडू मोड़, भट्ठी ढलान, वीर शिवाजी चौक, पावरगंज चौक, बाबा मठ, मैना बगीचा होते हुए वापस समाहरणालय मैदान पहुंच कर संपन्न हो जायेगी.

सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा मतदान

लोहरदगा जिला में इस बार लोकसभा चुनाव के दिन सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. मतदाता अपना वोट इस दौरान कभी भी दे सकेंगे. अधिक जानकारी के लिए मतदाता सीता पुष्पा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी-9006305333, जयपाल सिंह, प्रशासक, नगर परिषद-7488617977, उपवन बाड़ा, जिला खेल पदाधिकारी-7489921286, विनय उरांव, पुलिस आर्मी फोर्स एथलेटिक्स कोच – 8789464151, दीपक हेम्ब्रम, सचिव, जिला साइकिल संघ- 9113359698, नम्रता भगत, एथलेटिक्स कोच-7070337109, शुभम शहदेव, ग्रेपलिंग कुश्ती कोच-9142323276 से संपर्क कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें