19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहरदगा पहुंचे संतोष गंगवार, बताया- क्या था आने मकसद

महिलाओं ने राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया है. साथ ही उन्होंने कुछ मांगें भी रखी है.

अमित राज, लोहरदगा : झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार मंगलवार सुबह 11 बजे लोहरदगा के कुड़ू प्रखंड पहुंचे. जहां जिला प्रशासन ने उनका जोरदार स्वागत किया. प्रखंड में कदम रखते ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद वहां से वे नावाटोली गांव पहुंचे जहां उन्होंने दीदी कैफे का निरीक्षण किया. फिर वहां से वे चीरी गांव पहुंचे जहां उन्होंने महिलाओं तथा आमजनों के साथ सीधा संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां उन्होंने शंखधारा महिला विकास मंडल के द्वारा महिलाओं के उत्थान तथा स्वरोजगार से जोड़ने के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली. इसके बाद यहां उन्होंने अपना आने का मकसद बताया. उन्होंने कहा केंद्र सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी काम का मैं जायजा लेने पहुंचा हूं.

लोहरदगा में क्या कहा राज्यपाल संतोष गंगवार ने

राज्यपाल संतोष गंगवार ने लोहदगा में कहा कि केंद्र सरकार की मंशा है कि उनके द्धारा प्रायोजित विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ बगैर किसी रूकावट के आमजनों को मिले. उन्होंने कहा कि केंद्र विकास के लिए जो राशि भेज रही है उसका लाभ हर व्यक्ति को मिल रहा है या नहीं इसकी जानकारी लेने आया हूं.

महिलाओं ने राज्यपाल से क्या मांग रखी है

इस दौरान महिलाओं ने राज्यपाल से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया है. साथ ही उन्होंने कुछ मांगें भी रखी है. महिलाओं का कहना है कि हर घर नल-जल योजना में सुधार की जरूरत है. इसके अलावा उन्होंने मांग की है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना की राशि को दोगुना किया जाए, किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ सभी किसानों को दिया जाए. साथ ही साथ महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार विशेष पहल करें.

संतोष गंगवार ने किन लोगों को क्या-क्या दिया

मौके पर राज्यपाल संतोष गंगवार ने शंखधारा महिला विकास मंडल को 39 लाख और दो ग्रामीणों को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 6 लाख 39 हजार रुपए का चेक सौंपा है. इसके अतिरिक्त पीएम आवास के चार लाभुकों को पुर्णतय प्रमाण पत्र, मनरेगा योजना के तहत चार लोगों को योजना का स्वीकृति प्रमाण पत्र सहित अन्य परिसंपतियों का वितरण किया. इस अवसर पर उपायुक्त डॉ बाघमारे प्रसाद कृष्ण, उप विकास आयुक्त दिलिप प्रताप सिंह शेखावत, पुलिस अधीक्षक हारिश बिन जमां सहित जिले के सभी अधिकारी व कर्मी शामिल थे.

Also Read: गुमला, लातेहार, लोहरदगा, पश्चिमी सिंहभूम के बाद अब झारखंड के इन 3 जिलों में अगले 3 घंटे में वज्रपात का अलर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें