ब्राह्मणडीहा में गाजे-बाजे के साथ निकली सरहुल शोभायात्रा

सरहुल के मौके पर सोमवार को भंडरा के ब्राह्मणडीहा गांव में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 9:33 PM
an image

भंडरा़ सरहुल के मौके पर सोमवार को भंडरा के ब्राह्मणडीहा गांव में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें आदिवासी समाज के लोग गाजे-बाजे के साथ पारंपरिक परिधान में शामिल हुए. मांदर व ढोल की थाप पर थिरकते हुए लोगों ने गांव का भ्रमण किया. चट्टी गांव में सभी का स्वागत किया गया. इससे पहले झखरा में पाहन रनथू उरांव, प्रधान टूलू उरांव, पुजार चरवा उरांव और महतो मिलन उरांव ने पूजा-अर्चना की. मौके पर कहा कि सरहुल प्रकृति का पर्व है. जब पेड़-पौधों में नये पत्ते आते हैं, तब यह त्योहार मनाया जाता है. इस अवसर पर विजय उरांव, प्रवीण उरांव, बिरसा उरांव, सुमन उरांव, पंकज उरांव, अर्जुन उरांव, विकास उरांव, सीताराम उरांव, महावीर उरांव, मांगे उरांव आदि मौजूद थे.

Exit mobile version