Loading election data...

विज्ञान जीवन के लिए वरदान है : महालक्ष्मी

एकागुड़ी स्थित ब्लूमिंग बर्ड्स पब्लिक स्कूल में विज्ञान वरदान या अभिशाप विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 7:28 PM

लोहरदगा. एकागुड़ी स्थित ब्लूमिंग बर्ड्स पब्लिक स्कूल में विज्ञान वरदान या अभिशाप विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया. जिसमें कक्षा चौथी,पांचवी एवं कक्षा छह के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. पक्ष की ओर से महालक्ष्मी कुमारी, अवंतिका कुमारी, निहाल कुमार एवं विपक्ष की ओर से पंकज लोहरा, सूर्यांश कुमार, एवं देव कुमार थे दोनों पक्ष ने अपने अपने विचारों को एक दूसरे के समक्ष रखा. पक्ष की ओर से महालक्ष्मी कुमारी ने कहा कि विज्ञान मनुष्य जीवन के लिए वरदान है इस पर कुछ मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की जैसे विज्ञान आज मानव जीवन के लिए वरदान साबित हो रहा है क्योंकि आज के इस आधुनिक युग में मनुष्य की तरक्की के पीछे विज्ञान का ही हाथ है. विज्ञान ने ऐसी ऐसी चीजों का आविष्कार किया है, जिसने हमारे दैनिक जीवन के काम को आरामदायक एवं सरल कर दिया है. साथ ही साथ समय की भी बचत होती है. विज्ञान ने मानव जीवन में कई तरह की सुविधाएं दी है. विज्ञान की वजह से ही आज हम हवाई जहाज से उड़ सकते है. महासागरों में नौकायन कर सकते है और भूमिगत यात्रा कर सकते है. विज्ञान ने कंप्यूटर, मोबाइल इत्यादि जैसे उपकरणों का आविष्कार किया है, जिसके कारण हमारा जीवन सरल हो गया है. इस पर विपक्ष की ओर से वार करते हुए पंकज लोहरा ने कहा कि आजकल की युवा पीढ़ी और बच्चों की बर्बादी का सबसे बड़ा कारण मोबाइल है, क्योंकि मोबाइल और कंप्यूटर जैसे उपकरणों के कारण आज के बच्चे मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर हो जा रहे है. क्योंकि मोबाइल के वजह से ही वे अत्यधिक समय खेलने की बजाय मोबाइल देखने में व्यतीत करते है. इस पर प्रहार करते हुए पक्ष ने कहा कि विज्ञान के कारण मनुष्य धरती से चंद्रमा तक की यात्रा कर सकते हैं, अगर विज्ञान नहीं होता, तो यह सब मुमकिन नहीं हो पता. दोनों पक्षों ने जोरदार एक दूसरे पर प्रहार करते हुए अपनी अपनी बात कहा. अंत में निर्णायक मंडली द्वारा विज्ञान वरदान है के पक्ष टीम को विजेता घोषित किया गया. इस मौके पर विद्यालय के संचालक मुकेश कुमार गुप्ता, प्रधानाचार्या शोभा रानी साहू एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version