शस्त्र चालन प्रतियोगिता में शिव मंदिर को प्रथम स्थान
केंद्रीय महावीर मंडल लोहरदगा ने एकादशी के दिन अस्त्र शास्त्र चालन सह बाजा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
लोहरदगा. केंद्रीय महावीर मंडल लोहरदगा ने एकादशी के दिन अस्त्र शास्त्र चालन सह बाजा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका विधिवत शुभारंभ पूर्व सांसद सुदर्शन भगत सहित अन्य लोगों ने हनुमान जी की आरती कर किया. मंच संचालन विहिप अध्य्क्ष रितेश कुमार तथा प्रमोद प्रजापति ने किया. जिसमें सीनियर वर्ग, जूनियर वर्ग तथा महिला वर्ग में अलग-अलग प्रतियोगिता कराया गया। अस्त्र- शस्त्र चालन तथा बाजा प्रतियोगिता में शिव मंदिर को अस्त्र शास्त्र चालन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मिला, वहीं दूसरे स्थान पर हटिया गार्डन तथा तीसरे स्थान पर आंबेडकर नगर की टीम रही. यह प्रतियोगिता तीन अलग-अलग ग्रुप में थी, जिसमें पहला सीनियर वर्ग, दूसरा जूनियर वर्ग तथा तीसरा महिला वर्ग. महिला वर्ग में आंबेडकर नगर की टीम प्रथम रघुनंदनलेन की टीम द्वितीय तथा नारी शक्ति, टंगरा टोली की टीम तृतीय क्रमशः स्थान पर रही. जूनियर ग्रुप में पहला स्थान रघुनंदन लेन, दूसरा स्थान अंबेडकर नगर तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली टीम सुभाष चौक रही. साथ ही बाजा प्रतियोगिता में पहला स्थान बजरंग दल अमला टोली, दूसरा स्थान थाना टोली तथा तीसरा रघुनंदन लेन को मिला. वहीं शोभायात्रा के दिन पारंपरिक वाद्य यंत्र का प्रयोग करने तथा अनुशासन के साथ शोभायात्रा में शामिल दो टीमों दक्षिणी ओर से तिवारी द्वारा तथा उत्तरी छोर से रेलवे साइडिंग के अखाड़ा को पुरस्कृत किया. झांकी में चंडीबाड़ी नवाडीपाड़ा को प्रथम द्वितीय हटिया गार्डन तथा नवारीपाड़ा नवयुवक संघ को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. जबकि मैना बगीचा पहुंचने वालों बजरंग दल,हटिया गार्डन, हरमू नदिया को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
