लोहरदगा : अगरतला (त्रिपुरा) से श्रमिकों को लेकर गुरुवार को पहली बार कोई श्रमिक स्पेशल ट्रेन लोहरदगा पहुंची है. ट्रेन सुबह 3:30 बजे लोहरदगा रेलवे स्टेशन पहुंची. इस ट्रेन से लोहरदगा जिला के 362 प्रवासी श्रमिक (उनके बच्चों सहित), गुमला जिला के 535 श्रमिक और चंदवा (लातेहार) के 12 श्रमिक उतरे. गुमला और लातेहार जिला के प्रवासी श्रमिकों को उनके लिए चिन्हित वाहनों से उनके गृह जिले के लिए रवाना किया गया.
लोहरदगा जिला के विभिन्न प्रखंडों के निवासियों को होम कोरेंटिन के लिए उनके प्रखंड मुख्यालय भेजा गया. ट्रेन सुबह 3:30 बजे लोहरदगा रेलवे स्टेशन पहुंची और दो घंटे बाद 5:29 बजे रांची जंक्शन के लिए रवाना हुई.
ट्रेन से उतरे सभी प्रवासी श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच रेलवे स्टेशन पर थर्मल गन द्वारा की गयी. इसमें सदर अस्पताल लोहरदगा के चिकित्सीय टीम की सराहनीय भूमिका रही. थर्मल स्क्रीनिंग के लिए प्लेटफार्म संख्या एक पर डॉ शंभुनाथ चौधरी के नेतृत्व में तीन स्थानों पर टीम तैनात की गयी थी. वहीं यात्रियों को स्टेशन से बाहर जाने के लिए दो निकास द्वार चिन्हित किये गये थे. सभी यात्रियों की हेल्थ स्क्रीनिंग के पश्चात सभी को नाश्ता व पानी दिया गया. इसके बाद सभी को उनके घर पहुंचाया गया.
Also Read: सूरत से वापस घर आ रहे युवक की रास्ते में हुई मौत, गढ़वा का रहने वाला था मृतक
रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा की व्यवस्था चाक-चौबंद थी. प्लेटफार्म पर यात्रियों के उतरने से लेकर बसों में चढ़ने तक के रास्ते में दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये थे. मौके पर उपायुक्त आकांक्षा रंजन, पुलिस अधीक्षक प्रियंका मीना रेलवे स्टेशन में हो रहे प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रख रहे थे. बीच-बीच में जिला प्रशासन के पदाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया जा रहा था. यात्रियों के स्वास्थ्य जांच, नाश्ता वितरण और बसों में बैठने तक की प्रक्रिया में सोशल डिस्टेंस का अनुपालन किया गया. मौके पर अपर समाहर्ता अंजनी मिश्र, डीआरडीए निदेशक अखौरी शशांक सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी ज्योति झा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
Posted By : Amlesh Nandan Sinha.